

भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2025 के शुरुआती दौर में चीनी ग्रैंडमास्टर लेई टिंगजी को 10-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। दिव्या अब तीन बार की विश्व चैंपियन होउ यिफान से भिड़ेंगी। यह ऑनलाइन नॉकआउट टूर्नामेंट कुल 16 खिलाड़ियों के बीच खेला जा रहा है, जिसमें कुल पुरस्कार राशि 75,000 डॉलर है। दिव्या ने तेज़ और सटीक खेल से खुद को महिला शतरंज की दुनिया में एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में साबित किया है।
दिव्या देशमुख (Img: X)
New Delhi: हाल ही में जॉर्जिया में आयोजित FIDE विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2025 के शुरुआती दौर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चीनी ग्रैंडमास्टर लेई टिंगजी को 10-3 के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबला दिव्या की शानदार खेल प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रमाण था।
19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने इस मुकाबले की शुरुआत से ही अपने खेल का दबदबा बनाया। उन्होंने लेई टिंगजी के खिलाफ शानदार रणनीति और तेज निर्णय लिए। पहले सेगमेंट में दिव्या ने 3.5-0.5 की मजबूत बढ़त बना ली थी, जिससे उनके जीत की उम्मीदें और भी मजबूत हो गईं। दूसरे सेगमेंट में दिव्या ने अपनी बढ़त और मजबूत करते हुए 7.5-1.5 तक पहुंचा दिया। अंत में तीसरे सेगमेंट में भी उन्होंने 2.5-1.5 से बाजी मारकर कुल मिलाकर 10-3 के स्कोर से मैच अपने नाम किया।
DIVYA DESHMUKH BEATS LEI TINGJIE 🇨🇳🔥
- A Solid 11-3 win by Divya to move into the Quaterfinals of World Speed Chess C'ship 2025! pic.twitter.com/cgVfteOUKY
— The Khel India (@TheKhelIndia) August 11, 2025
अब दिव्या देशमुख का सामना क्वार्टर फाइनल में तीन बार की विश्व चैंपियन और चीनी ग्रैंडमास्टर होउ यिफान से होगा। यह मुकाबला आगामी गुरुवार को खेला जाएगा। होउ यिफान विश्व की बेहतरीन महिला शतरंज खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा। दिव्या के लिए यह मैच अपनी क्षमता और कौशल साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
वहीं, भारत की दूसरी प्रतिभागी आर. वैशाली इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। वैशाली को पिछले हफ्ते अमेरिकी ग्रैंडमास्टर एलिस ली से 6-8 के करीबी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उनका सफर यहां खत्म हो गया।
महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप एक ऑनलाइन नॉकआउट टूर्नामेंट है जिसमें कुल 16 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसमें आठ खिलाड़ी क्वालीफाई करते हैं और आठ सीधे आमंत्रित किए जाते हैं। इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 75,000 अमेरिकी डॉलर है, जिसमें विजेता को 7,000 डॉलर दिए जाएंगे।
पहले और क्वार्टर फाइनल राउंड में तीन सेगमेंट होते हैं: पहला सेगमेंट 45 मिनट का होता है जिसमें 5+1 समय नियम के तहत खेला जाता है, दूसरा 30 मिनट का 3+1 और तीसरा 15 मिनट का 1+1 गेम होता है। सेमीफाइनल और फाइनल में खेल की अवधि बढ़ाई जाती है। हर जीत एक अंक के बराबर होती है और ड्रॉ आधे अंक के।
दिव्या देशमुख ने अपनी तेज़ और सटीक खेल शैली से दर्शाया है कि वह महिला शतरंज की दुनिया में अपना दमदार मुकाम बनाने की ओर अग्रसर हैं। उनके आगामी मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं।