IND vs AUS: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त, सीरीज हुई बराबर

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली है। यह मुकाबला काफी शानदार रहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 November 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

Hobart: तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 188 रन बनाकर जीत हासिल की। सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। चौथा टी20 मैच अब 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।

वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने खेली अहम भूमिका

भारत की जीत में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुंदर ने 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। वहीं, संजू सैमसन की जगह खेले विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 25 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 15 रन का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए और तिलक वर्मा ने 29 रन बनाकर आउट हुए। अंत में अक्षर पटेल ने 17 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की पारी: डेविड और स्टोइनिस का धमाका

ऑस्ट्रेलिया की पारी में टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया। डेविड ने 38 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 64 रन जोड़े। इन दोनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ पारियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा, डेविड और स्टोइनिस के आने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74 रन पर 4 विकेट था, जिसे उन्होंने काफ़ी मज़बूत बनाया।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: टी20 में अभिषेक शर्मा का जलवा, 7 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रैविस हेड (6) और जोश इंगलिस (1) को आउट कर तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 14/2 पर ला दिया। इसके बाद भी अर्शदीप ने लगातार दबाव बनाए रखा। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: बीच मैच शुरू हो गई बारिश तो कौन बनेगा चैपियन? जानें ICC के नियम

भारत की यह जीत टीम की गहरी बल्लेबाज़ी और युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की वजह से संभव हो पाई। वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा की धमाकेदार पारियों ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और भारत को सीरीज़ में बराबरी दिलाई।

Location : 
  • Hobart

Published : 
  • 2 November 2025, 5:14 PM IST