हिंदी
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना है, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अगर मुकाबला रद्द हुआ तो ट्रॉफी किसे मिलेगी?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (Img: BCCI Women-X)
Mumbai: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला था, क्योंकि पहली बार भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने थीं। यह मुकाबला नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना तय था। हालांकि, मौसम ने इस बड़े आयोजन की रौनक फीकी कर दी। लगातार हो रही बारिश के कारण फाइनल मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। हालांकि, अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसाल किया है, लेकिन सवाल ये है कि अगर बीच मैच बारिश आ गई तो चैंपियन किस टीम को घोषित किया जाएगा?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर फाइनल मुकाबला आज यानी 2 नवंबर को नहीं खेला जा सका, तो मैच रिजर्व डे (3 नवंबर) पर आयोजित किया जाएगा। लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे फाइनल पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी। यानी भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यह नियम आईसीसी टूर्नामेंट्स में पहले से लागू है ताकि खराब मौसम जैसी परिस्थितियों में किसी टीम के साथ अन्याय न हो।
महिला वर्ल्ड कप 2025 का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में अब फैंस को मुकाबला रद्द होने का डर सताने लगा है।#WomensWorldCup2025 #INDWvsSAW #CricketNews #MumbaiRain pic.twitter.com/uQn3ocTQVZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
नवी मुंबई में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी कारण टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में भी मौसम की बाधा आई थी। हालांकि, उस मैच को अंततः पूरा कराया गया। एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 नवंबर को नवी मुंबई में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान और 63 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, 3 नवंबर को भी आसमान में घने बादलों के बने रहने के आसार हैं, जिससे फाइनल के स्थगित होने की संभावना बढ़ गई है।
यह फाइनल दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक महिला वनडे विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया था।
भारतीय टीम के लिए यह मैच घरेलू मैदान पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका था। कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहीं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लॉरा वोल्वार्ड्ट और मरिज़ान कैप ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन क्रिकेट दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया।
भले ही बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हो, लेकिन अगर मैच रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता, तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनकर इतिहास रचेंगी। यह पहली बार होगा जब महिला वनडे विश्व कप की ट्रॉफी साझा की जाएगी। भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए यह पल हमेशा यादगार रहेगा, चाहे ट्रॉफी साझा हो या किसी एक टीम के नाम जाए।