IND W vs SA W: टी20 में बदल जाएगा महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का मैच? जानें फिर कौन बिखेरेगा जलवा

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। लेकिन बारिश इस ऐतिहासिक मुकाबले पर ग्रहण लगा रही है। जिसकी वजह से सवाल ये उठने लगा है कि क्या ये मुकाबला टी20 में तब्दील हो जाएगा?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 November 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

Mumbai: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज, 2 नवंबर को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बारिश ने इस मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया है।

मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में कई फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये मैच बारिश की वजह से टी20 में तब्दील हो जाएगा? और अगर ऐसा होगा तो दोनों टीम के बीच रिकॉर्ड कैसे हैं?

बारिश से बिगड़ा रोमांच

पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में बेमौसम बारिश जारी है। फाइनल से पहले भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। एक्यूवेदर के अनुसार, दोपहर 2 बजे के आसपास बारिश की 15 प्रतिशत और शाम 5 बजे के बाद 30 प्रतिशत संभावना है। इस समय भी बारिश हो ही रही है। ऐसे में मैच के बाधित होने या ओवर घटने की संभावना बढ़ गई है। अगर बारिश रुक-रुक कर होती रही, तो मैच को पूरा करने के लिए ओवरों की संख्या कम की जा सकती है।

क्या रिजर्व डे रखा गया है?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, यदि मैच निर्धारित दिन पर पूरा नहीं हो पाता, तो 3 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। बावजूद इसके, प्रशंसक चाहते हैं कि फाइनल मुकाबला निर्धारित दिन ही पूरा हो जाए। अगर ओवर घटाकर मैच 20-20 ओवर का किया गया, तो यह मुकाबला वनडे की बजाय टी20 जैसे रोमांच में बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! टीम इंडिया में लौटे 3 दिग्गज, एक खिलाड़ी की रिटायरमेंट के बाद हुई एंट्री

टी20 रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आंकड़े देखें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 टी20I खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 6 जीत मिली है। तीन मुकाबले बिना परिणाम के रहे हैं। दोनों के बीच हाल की तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि छोटी ओवरों के खेल में भारत का पलड़ा कुछ भारी है, जो बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया के आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है।

टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने का मौका

भारतीय महिला टीम 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इस बार मुकाबला घरेलू मैदान पर होने के कारण उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। यह पांचवीं बार है जब किसी मेज़बान टीम ने महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (1988), इंग्लैंड (1993 और 2017) और न्यूज़ीलैंड (2000) ऐसा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: लौट आया टीम इंडिया का गुड लक? सूर्यकुमार यादव ने खत्म की बदकिस्मती, हुआ ये बड़ा चमत्कार

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। लीग चरण में सात में से तीन मैच जीतकर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पाँच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब भारतीय टीम के पास इतिहास रचने और पहली बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 2 November 2025, 3:46 PM IST