

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जो पूरी तरह गलत साबित होते नजर आ रहा है।
टीम इंडिया (Img: BCCI/X)
Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। आज 2 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, वेस्टइंडीज का यह फैसला पूरी तरह गलत नजर आ रहा है, या फिर ये कहें कि भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह लाचार दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ही भारत के गेंदबाजों ने कहर ढाहना शुरू कर दिया है। खासकर मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं। मुकाबला शुरू होने के महज 1 घंटे के अंदर ही उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। जिसे साफ पता चलता है कि वेस्टइंडीज की टीम की हालत क्या हो रही है।
Mohammed Siraj picks up his third wicket in the morning session 🔥🔥🔥
West Indies 42/4
Live - https://t.co/Dhl7RtiY7q #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/TDIBwmxsNU
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
वहीं, जसप्रीत बुमराह भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काबू में रख रखा है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को महज 8 रन पर ही पवेलियन पंहुचा दिया। जिससे बाद सिराज ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया।
खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों की पारी समाप्त हो चुकी है, जबकि स्कोर 100 के पार भी नहीं गया है। टीम की खराब हालत देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला उनके लिए पूरी तरह गलत साबित हो रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की हालत पूरी तरह खराब कर रखी है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, क्योंकि उसने 30 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 23 जीत दर्ज की हैं। 47 मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि, खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने पिछले 31 वर्षों में भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। उनकी आखिरी भारत में जीत 1994 में हुई थी, जो इस मैच को और भी रोमांचक बनाती है।
भारत- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज- तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानासे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), कप्तान रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लिन और जेडन सील्स।