

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है।
मोहम्मद सिराज (Img: Internet))
Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी होंगी, खासकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर, जो इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
मोहम्मद सिराज के पास इस टेस्ट मैच में तीन विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। यदि वह यह कर लेते हैं, तो साल 2025 में उनके 30 टेस्ट विकेट पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए इस साल अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
मोहम्मद सिराज (Img: Internet)
फिलहाल, इस सूची में जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजराबानी शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं। मिशेल स्टार्क 7 मैचों में 29 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि सिराज 6 मैचों में 27 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में यह मुकाबला सिराज के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद अहम होने वाला है।
यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st Test: किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह? जानें कैसी होगी लाल मिट्टी की पिच
31 वर्षीय मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 41 टेस्ट मैचों की 76 पारियों में 123 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं 44 वनडे में 71 विकेट और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 विकेट उनके नाम हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी व युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- फरेब निकली मोहसिन नकवी की माफी, सामने आया पीसीबी चीफ का ताजा बयान, सुनकर खौल उठेगा खून
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), नारायण जगदीशन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी।