हिंदी
IND vs WI 1st Test Day 1 Stumps: अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। वेस्टइंडीज के 162 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है। वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में केवल 162 रन ही बना सकी। इसके बाद टीम इंडिया ने दिन का अंत 2 विकेट पर 121 रन बनाकर किया।
स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले, यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन सात रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।
That’s Stumps on Day 1!
KL Rahul (53*) leads the way for #TeamIndia as we reach 121/2 👍
Captain Shubman Gill (18*) is in the middle with him 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @klrahul | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BCfpGs7OV7
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
भारत ने अपना पहला विकेट 68 के स्कोर पर गंवाया। यशस्वी जायसवाल 54 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने अपना दूसरा विकेट 90 के कुल स्कोर पर गंवाया। तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन 19 गेंदों पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद है।
बारिश रुकने के बाद खेल एक बार फिर शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहु क्रीज पर डटे हुए हैं। जासवाल ने 27 राहुल ने 29 रन बना लिए हैं। भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 59 हो गया है।
भारत की पारी का आगाज हो गया है। लेकिन बारिश की वजह से खेल रुक गया है। 12.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23 रन है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दोनों ही नाबाद हैं। राहुल ने अब तक 18 रन और जायसवाल ने 4 रन बना लिए हैं।
भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर समाप्त हुई, सिराज ने 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सिराज ने अपने 14 ओवर के स्पेल में 40 रन दिए। जसप्रीत बुमराह ने अपने 14 ओवर के स्पेल में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 48 गेंदों पर 32 रन बनाए। कप्तान रोस्टन चेस ने 24 और शाई होप ने 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पहली पारी 44.1 ओवर में 162 रन पर समाप्त हुई।
खैरी पियरे 34 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर की इस गेंद पर पियरे को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया। जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर ने जस्टिन ग्रीव्स को बोल्ड कर दिया। ग्रीव्स ने 48 गेंदों पर 32 रन बनाए। उसके बाद बुमराह ने जोहान लेन को भी 1 रन पर आउट कर दिया। यह वेस्टइंडीज का 9वां विकेट है।
मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज को पवेलियन पहुंचा दिया है। यह उनका चौथा विकेट है। कप्तान 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज का पांचवां झटका शाई होप के रूप में दिया है। उन्होंने होप को 26 गेंदों में क्लीन बोल्ड कर पवेलियन पहुंचा दिया है। 23.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 90 रनों पर 5 विकेट हो गया है। फिलहाल लंच ब्रेक का समय हो गया है।
मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ। पहले घंटे में मोहम्मद सिराज का दबदबा रहा, जिन्होंने 3 विकेट लिए। 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 42/4 था। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। 13वें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। रोस्टन चेज़ (0*) और शाई होप (0*) अभी क्रीज पर हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स।
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज आज से शुरू हुआ है। पहला टेस्ट नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने मिला। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया।
वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन सात रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।