भारत कर पाएगा सीरीज पर कब्जा? साउथ अफ्रीका के खिलाफ है निर्णायक मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर है। 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले अंतिम मैच में भारत सीरीज़ 3-1 से जीतने की कोशिश करेगा, जबकि साउथ अफ्रीका इसे 2-2 से बराबर करने का लक्ष्य रखेगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 19 December 2025, 10:16 AM IST
google-preferred

Ahmedabad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ अब अपने सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है, जबकि लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच खराब मौसम के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था।

फाइनल मैच क्यों है इतना अहम?

चौथा मुकाबला रद्द होने के कारण अब पांचवां टी20 दोनों टीमों के लिए निर्णायक बन गया है। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वह सीरीज़ 3-1 से अपने नाम कर लेगी। यह भारत की लगातार 14वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ जीत होगी, जो एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाएगी। वहीं साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज़ 2-2 से बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

भारतीय टीम की ताकत और चुनौतियां

इस सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक काफ़ी संतुलित रहा है। ओपनिंग बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ज़्यादातर खिलाड़ी अच्छी लय में नज़र आए हैं। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला अभी तक पूरी तरह नहीं चला है, जो टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ी चिंता का विषय है। इसके अलावा उप-कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम संयोजन में बदलाव तय माना जा रहा है।

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में किसे मिलेगा मौका

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद उनकी जगह किसे मौका मिलेगा, इस पर सबकी नज़रें टिकी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया जा सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट किसी नए विकल्प पर भी विचार कर सकता है, जिससे अंतिम प्लेइंग इलेवन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

मैच की टाइमिंग और लाइव प्रसारण की जानकारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को शाम 7 बजे (IST) से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर उपलब्ध रहेगी। वहीं टीवी दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पहले बीवी ने छोड़ा साथ…अब बीमारी ने पकड़ लिया दामन, संकट में इस इंडियन प्लेयर का क्रिकेट करियर

हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। आंकड़े भले ही भारत के पक्ष में हों, लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ भी संभव है और असली नतीजा शुक्रवार की रात मैदान पर तय होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें- MS धोनी को मिला स्पेशनल ट्रीटमेंट, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के नाम पर उड़ी नियमों की धज्जियां! VIDEO

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 19 December 2025, 10:16 AM IST