IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप में भारत-पाक की महा टक्कर, क्या बरकरार रहेगा टीम इंडिया का दबदबा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 अक्टूबर को कोलंबो में आमने-सामने होंगी। अब तक भारत ने वनडे और विश्व कप मुकाबलों में पाकिस्तान को हर बार हराया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम शानदार फॉर्म में है और एशिया कप की जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 October 2025, 12:27 PM IST
google-preferred

Colombo: भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे पुरुषों का मुकाबला हो या महिलाओं का दर्शकों का उत्साह हमेशा चरम पर होता है। अब यही जोश महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में देखने को मिलेगा जब रविवार 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय महिला टीम इस मैच में भी अपनी लय बरकरार रखने उतरेगी।

वनडे विश्व कप में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद एकतरफा रहा है। दोनों टीमें अब तक वनडे फॉर्मेट में 11 बार भिड़ चुकी हैं और हर बार जीत भारत को ही मिली है। खास बात यह है कि महिला वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारत ने बाजी मारी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने विपक्षी टीम को दबाव में रखा। भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ पाकिस्तान के खिलाफ भी निर्णायक साबित हो सकती है।

Indian Women Cricket women world cup 2025

भारतीय महिला टीम (Img: BCCI-X)

कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान महिला मैच?

  • मैच की तारीख: रविवार, 5 अक्टूबर, 2025
  • स्थान: आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, कोलंबो
  • मैच का समय: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • टॉस: दोपहर 2:30 बजे

लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जानकारी

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हिंदी में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/HD, और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1/HD का चयन किया जा सकता है। मोबाइल या लैपटॉप पर देखने वालों के लिए JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप्स और वेबसाइट्स पर फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

क्या भारत फिर दोहराएगा इतिहास?

पाकिस्तानी टीम हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेल चुकी है, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगाया है। इसके विपरीत, भारत आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान पर अपना वर्चस्व कायम रख पाएगी।

Location : 
  • Colombo

Published : 
  • 4 October 2025, 12:27 PM IST