IND vs AUS: हारे तो गंवा बैठेंगे सीरीज, भारत का आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। सीरीज़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। आज बेहतर रणनीति के साथ भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में वापसी करने का सुनहरा मौका है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 November 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

Hobart: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज (2 नवंबर) होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज़ में 1-0 से आगे है। पहला मैच ड्रॉ रहा था और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। ऐसे में अगर भारत यह मैच हारता है, तो उसकी सीरीज़ जीतने की सारी उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी। वहीं, जीत के साथ भारत सीरीज़ में वापसी कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में भारत का मजबूत रिकॉर्ड

हालाँकि सीरीज़ में पिछड़ने के बावजूद भारत का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 20 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में जीत हासिल की। दो मुकाबले बेनतीजा रहे।

ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर दोनों टीमों के बीच 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है, भारत ने 7 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल 5 मैचों में विजयी रहा। यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत के पास तीसरे टी20 में वापसी का सुनहरा मौका है।

टीम इंडिया के सामने वापसी की चुनौती

दूसरे टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जहाँ टीम के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कप्तान सूर्यकुमार यादव अब तीसरे मैच में नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे।

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से तेज़ शुरुआत की उम्मीद रहेगी, जबकि मध्य क्रम में तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे पर ज़िम्मेदारी होगी।

गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अक्षर पटेल स्पिन विभाग में अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Women’s World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मालामाल होगी टीम इंडिया, BCCI देगा इतने करोड़ का इनाम!

किसका साथ देगी पिच?

तीसरा मैच जिस बेलेरिव ओवल पिच पर खेला जाएगा, वह आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, रन बनाना आसान होता जाएगा।

मौसम का मिजाज

मौसम की बात करें तो होबार्ट में दिन के समय धूप खिली रहेगी और तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शाम तक आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं, मगर बारिश की संभावना सिर्फ 1% है। हवा की रफ्तार करीब 39 किमी/घंटा तक पहुँच सकती है, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Women's World Cup 2025 के फाइनल के मैदान में उतरेंगे बॉलीबुड सितारें, टीम इंडिया में भरेंगे जोश

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन/एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

Location : 
  • Hobart

Published : 
  • 2 November 2025, 12:24 PM IST