

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दो चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंडिया A टीम की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि 11 खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।
श्रेयस अय्यर (Img: Internet)
Lucknow: भारतीय ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं। इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि, फैंस को इस इंडिया ए टीम ने हैरान जरूर किया है।
दरअसल, श्रेयस अय्यर को जब एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था तो फैंस काफी नराज हुए थे। जहां फैंस ने बीसीसीआई के टीम सिलेक्शन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। अब अय्यर को कप्तानी मिलने के बाद फैंस खुश तो जरूर है, लेकिन एक बार फिर सिलेक्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के ऐलान ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि इस टीम में कई भारतीय दिग्गजों को जगह नहीं मिली है। स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार को बाहर किया गया है, जो हाल ही में शानदार फॉर्म में थे।
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट खेले और इंडिया A के लिए भी प्रदर्शन किया था। गायकवाड़ ने दिलीप ट्रॉफी में 184 रनों की पारी खेली थी, जबकि पाटीदार ने लगातार तीन पारियों में 50+ रन बनाए थे।
🚨 NEWS 🚨
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQ pic.twitter.com/2gqZogQKnN
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
कुल 11 खिलाड़ी, जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले थे, इस बार टीम से बाहर कर दिए गए हैं। इनमें ईशान किशन, सरफराज खान, करुण नायर, आकाशदीप, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, और अंशुल कामोज शामिल हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी जैसे राणा एशिया कप टीम में हैं, जबकि कुछ फिटनेस समस्याओं के चलते बाहर हैं। लेकिन शार्दुल, जायसवाल और गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों का बाहर होना चयन को लेकर सवाल खड़े करता है।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछली सीरीज से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, हर्ष दुबे, नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, खलील अहमद, मानव सुथार, और अभिमन्यु ईश्वरन ने अपनी जगह बरकरार रखी है। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज केवल दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल होंगे।
घोषित स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा, नारायण जगदीसन, आयुष बडोनी, साई सुदर्शन, और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है।
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीसन, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल (केवल दूसरा टेस्ट), मोहम्मद सिराज (केवल दूसरा टेस्ट)।