

23 साल में पहली बार टीम इंडिया बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के मैदान में उतरेगी। ड्रीम11 के साथ बीसीसीआई की डील खत्म हो चुकी है और नई जर्सी का पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें सिर्फ “India” और टूर्नामेंट का लोगो नजर आ रहा है।
भारतीय टीम (Img: Google)
Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के लिए भारत की जर्सी में बड़ा बदलाव देखने मिला है। 23 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीम की जर्सी में किसी स्पॉन्सर का नाम नहीं है।
दरअसल, जब से भारतीय सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लाया है, जब से बीसीसीआई एक नई स्पॉन्सर की तलाश में है, क्योंकि बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच जर्सी स्पॉन्सरशिप डील खत्म हो चुकी है। ऐसे में इस बार एशिया कप में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
एशिया कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी की पहली झलक सामने आ गई है। नई जर्सी में कोई स्पॉन्सर लोगो नजर नहीं आता। शर्ट के बाईं ओर बीसीसीआई का आधिकारिक लोगो है, जबकि दाईं ओर “DP वर्ल्ड एशिया कप 2025” लिखा हुआ है। यह टूर्नामेंट का स्पॉन्सर है।
SHUBMAN GILL IN THE HEADSHOT SESSION. 🇮🇳 pic.twitter.com/r1KqhRsni0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2025
इसके अलावा जर्सी पर केवल "INDIA" लिखा गया है, जिससे इसका लुक बेहद क्लीन और क्लासिक नजर आ रहा है। यह कन्फर्म हो चुका है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बिना जर्सी स्पॉन्सर के खेलेगी।
🚨 THE ASIA CUP JERSEY OF TEAM INDIA 🚨 🇮🇳 pic.twitter.com/UVuIHEu5C9
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2025
ड्रीम11 ने 2023 में टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप का करार साइन किया था, जो तीन साल तक चलने वाला था। लेकिन यह डील निर्धारित समय से छह महीने पहले ही समाप्त कर दी गई। इसकी मुख्य वजह रही भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बनाए गए नए नियम। अगस्त 2025 में लागू हुए इन नियमों के तहत ऐसे ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है जो पैसे के लेन-देन से जुड़े हैं। इस फैसले से ड्रीम11 जैसे फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म को बड़ा झटका लगा, जिससे उन्हें स्पॉन्सरशिप डील से हटना पड़ा।
ड्रीम11 के करार खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने नया जर्सी स्पॉन्सर चुनने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। हालांकि एशिया कप 2025 से पहले नया करार फाइनल नहीं हो पाया है, इसलिए टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बिना किसी ब्रांड के नाम के मैदान में उतरेगी। यह 23 वर्षों में पहली बार होगा जब भारतीय टीम की जर्सी पर कोई कॉर्पोरेट स्पॉन्सर दिखाई नहीं देगा।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, और भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को होगा, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है। टीम इंडिया अपना तीसरा लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। सभी मुकाबलों को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।