

बिग बॉस 19 में सलमान खान ने वीकेंड के वार में फरहाना भट्ट को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि फरहाना अपने झगड़ों और अपशब्दों के चलते खुद को पीस एक्टिविस्ट नहीं कह सकतीं। फरहाना ने नीलम और बसीर के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों पर सफाई दी।
सलमान ने फटकारा फरहाना को (Img: Google)
Mumbai: ‘बिग बॉस 19’ में प्रतियोगियों के बीच चल रहे झगड़े व चर्चाओं के बीच, वीकेंड के वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पिछले दिनों फरहाना ने नीलम गिरी और बसीर अली खान के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिस पर सलमान ने उन्हें सचेत किया। सलमान ने फरहाना को सलाह दी कि वे खुद को पीस एक्टिविस्ट ना कहें, क्योंकि उनके व्यवहार से ऐसा कोई गुण नजर नहीं आता।
'फरहाना अपशब्द कोश'
सलमान खान ने प्रणित मोरे से स्टोर रूम से एक किताब लाने को कहा, जिस पर लिखा था 'फरहाना अपशब्द कोश'। इस किताब में फरहाना द्वारा इस्तेमाल किए गए अपशब्द लिखे थे। सलमान ने फरहाना से किताब में लिखे शब्द पढ़ने को कहा, ताकि वे खुद समझ सकें कि उनका भाषा प्रयोग कितनी गंभीरता रखता है। किताब में लिखे गए शब्द थे: ‘कुत्ता, भिखारी और दो पैसे की, बवासीर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, छह फुट का कचरा।’
सलमान ने फरहाना से कहा कि उन्होंने कई बार बसीर से झगड़ा किया और अपशब्द बोले, लेकिन वह इसे कभी सार्वजनिक रूप से उठाते नहीं थे। सलमान ने यह भी बताया कि फरहाना नीलम और जीशान के झगड़े में क्यों बीच में कूद गईं।
सलमान ने फरहाना से पूछा, क्या यह उनके घरवालों के सामने भी सामान्य भाषा है, और क्या वे सच में पीस एक्टिविस्ट हैं।
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने किया पर्सनल लाइफ का खुलासा, क्या शो में मिलेगा नया रिश्ता?
फरहाना ने जवाब में कहा कि उनके शब्द सामने वाले के व्यवहार पर भी निर्भर करते हैं। सलमान ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता, उनका काम पीस फैलाना होना चाहिए था। सलमान ने स्पष्ट किया कि फरहाना झगड़ों में सिर्फ गुस्से में बोलती हैं और उनकी सुनने की क्षमता न के बराबर है। उन्होंने फरहाना को चेतावनी दी कि उनका घमंड इतना बड़ा है कि कई लोगों ने बार-बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं सुनतीं।
Bigg Boss 19: गरमा-गरमी और इमोशंस का तड़का, जानें गौरव खन्ना ने कैसे जीता दर्शकों का दिल