Bigg Boss 19: सलमान खान का सख्त अंदाज़, जानिए पहले वीकेंड में क्या रहा खास
Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वार सलमान खान की कड़ी फटकार, कंटेस्टेंट्स के टकराव, हल्के-फुल्के रोमांस और स्टार स्टडेड एंट्रीज से भरपूर रहा। शो में जहां कुनिका की कप्तानी की तारीफ हुई, वहीं नहल और प्रणीत को सलमान ने कड़ी सीख दी।