Bigg Boss 19: सलमान खान का सख्त अंदाज़, जानिए पहले वीकेंड में क्या रहा खास

Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वार सलमान खान की कड़ी फटकार, कंटेस्टेंट्स के टकराव, हल्के-फुल्के रोमांस और स्टार स्टडेड एंट्रीज से भरपूर रहा। शो में जहां कुनिका की कप्तानी की तारीफ हुई, वहीं नहल और प्रणीत को सलमान ने कड़ी सीख दी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 August 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

Mumbai: बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा रहा। होस्ट सलमान खान ने जैसे ही मंच संभाला, घरवालों के लिए माहौल गंभीर हो गया। शो में जहां सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, वहीं रोमांस, कॉमेडी और सेलिब्रिटी ग्लैमर ने एपिसोड को और भी मजेदार बना दिया।

नहल पर सलमान की फटकार

वीकेंड की शुरुआत सलमान खान ने नहल से की। उन्होंने नहल को खाने की वजह से रोने पर फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि घर के बाहर दर्शकों को यह सब देखकर गलत मैसेज जाता है। इसी के साथ उन्होंने ‘थेपला’ विवाद पर भी बात की और नहल से सवाल किया कि उन्होंने कुनिका को ‘रूड’ क्यों कहा।

रोमांस और डांस का तड़का

गंभीर माहौल को हल्का करने के लिए मृदुल और नतालिया ने अपनी साल्सा प्रैक्टिस का परफॉर्मेंस दिया। नतालिया ने मृदुल को “जान है मेरी” कहकर घर में रोमांस का नया एंगल भी छेड़ दिया। इस दौरान सभी घरवाले और सलमान दोनों मुस्कुराते दिखे।

टास्क से बढ़ी दुश्मनी

सलमान ने कंटेस्टेंट्स से एक टास्क कराया जिसमें उन्हें अपने साथी घरवालों को ‘ठंडा’, ‘चमचा’ और ‘डस्टबिन’ के टैग देने थे। टास्क में कुनिका ने अश्नूर को ‘ठंडा’ कहा, गौऱव ने Tanya को ‘आग लगाने वाली’ बताया, फरहाना ने बेसिर को कुनिका का ‘चमचा’ करार दिया, जबकि अमाल ने कुनिका को ‘डस्टबिन’ कहा। इस टास्क ने घर के अंदर रिश्तों को और बिगाड़ दिया।

Bigg Boss 19: सलमान खान का मजाक उड़ाना इस कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, वीकेंड वार में भाईजान ने उठाया ये कदम

कुनिका की कप्तानी और गौऱव पर सवाल

सलमान ने कुनिका की कप्तानी की सराहना करते हुए कहा, 'आप अभी कप्तान बनी हैं, लेकिन शुरुआत से ही कप्तान जैसी नजर आ रही थीं।' हालांकि, कुनिका ने खुलासा किया कि कप्तानी टास्क के दौरान उन्हें गौऱव से बड़ा सदमा मिला। सलमान ने भी गौऱव के फैसले पर सवाल उठाए और उन्हें ज्यादा समझदारी से खेलने की सलाह दी।

प्रणीत पर सलमान का वार

प्रणीत का व्यवहार भी सलमान के निशाने पर रहा। उन्होंने कहा कि प्रणीत घरवालों के पीछे से मजाक उड़ाते हैं लेकिन सामने कुछ नहीं कहते। सलमान ने यहां तक कहा कि अगर वे उनके नाम से मजाक बनाकर रोटी कमा रहे हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन ‘बिलो द बेल्ट’ नहीं जाना चाहिए।

अमाल की लव स्टोरी और सलमान का मजाक

एपिसोड में अमाल ने पहली बार एक ‘सीक्रेट गर्ल’ का जिक्र किया। इसी पर सलमान ने मजाक करते हुए घर में कई लड़कियों को उनके पास भेजा, जिससे सभी घरवाले हंसी से लोटपोट हो गए।

स्टार गेस्ट्स की एंट्री

शो का समापन बेहद ग्लैमरस अंदाज में हुआ जब Baaghi 4 के स्टार्स टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू मंच पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी ने वीकेंड का वार को और भी खास बना दिया।

Bigg Boss 19: कौन है सबसे अमीर कंटेस्टेंट? जानें नेटवर्थ का पूरा हिसाब

सलमान का अंतिम संदेश

सलमान खान ने इस बार भी घरवालों को स्पष्ट संदेश दिया कि बिग बॉस का घर केवल खाने और छोटे-छोटे झगड़ों तक सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अब‍िषेक को भी जिम्मेदारियों को न निभाने पर फटकार लगाई और कहा, “अगर छोटी-छोटी जिम्मेदारियां नहीं निभा सकते तो घर में कैसे टिकोगे?”

कुल मिलाकर बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार ड्रामा, इमोशन, मजाक और ग्लैमर का परफेक्ट मिक्स रहा। अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी है कि कल के एपिसोड में कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 31 August 2025, 1:18 PM IST