

बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे भी शामिल हैं। सलमान ने प्रणित को उनके जोक्स पर डांटा, वहीं तान्या मित्तल को शो में खूब सराहा जा रहा है। जानिए क्या हुआ इस वीकेंड के वार में।
सलमान खान का गुस्सा
Mumabai: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल और पसंदीदा शो बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता बेहद शानदार और चर्चित रहा है। इस शो ने शुरुआत के कुछ ही दिनों में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया और अब शो के पहले वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया है, जो दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। शो के मेज़बान सलमान खान ने इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की काफी सराहना की लेकिन कुछ को जमकर फटकार भी लगाई। खासकर स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर सलमान का गुस्सा फूटा।
बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने प्रणित मोरे को सख्त लहजे में डांट लगाई। सलमान ने कहा, 'मुझे पता है आपने मुझ पर क्या-क्या जोक्स किए हैं, जो बिल्कुल सही नहीं थे। आपने लोगों को हंसी दिलाने के लिए मेरा नाम लिया, लेकिन यह वह सीमा है जो आपको पार नहीं करनी चाहिए। अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह होता, तो आप कैसे प्रतिक्रिया करते?' सलमान की इस डांट के बाद प्रणित मोरे के चेहरे पर घबराहट और शर्म का एहसास देखा गया और वह बिना कुछ कहे चुपचाप नीचे सिर झुकाए बैठे रहे।
इस घटना के बाद, यह साफ हो गया कि बिग बॉस के घर में सलमान खान अपनी जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं और वह कंटेस्टेंट्स को उनकी सीमा में रहते हुए मस्ती करने की सलाह देते हैं। प्रणित के जोक्स सलमान के लिए एक सीमा से बाहर जा चुके थे, जिसकी वजह से उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी।
Bigg Boss 19: कौन है सबसे अमीर कंटेस्टेंट? जानें नेटवर्थ का पूरा हिसाब
जहां एक ओर सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई, वहीं दूसरी ओर तान्या मित्तल को शो में बहुत सराहा जा रहा है। तान्या मित्तल की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखकर दर्शकों का प्यार मिल रहा है। हालांकि, कुछ लोग उन्हें ‘फेक’ भी कह रहे हैं, लेकिन तान्या की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और वह बिग बॉस 19 के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक बन चुकी हैं।
इसके अलावा, इस वीकेंड के वार में बसीर को भी सलमान खान से डांट सुनने को मिलेगी। हालांकि बसीर के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन वह भी सलमान के गुस्से से बच नहीं पाएंगे।
Bigg Boss 19: स्टेज पर कलर ब्लाइंडनेस की बात कर भावुक हुए गौरव खन्ना, सलमान बोले- देश का फेवरेट बेटा