

यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का खिताब आर्यना सबालेंका ने जीत लिया है। उन्हें आईपीएल चैंपियन RCB की पूरी टीम को ट्रॉफी जीतने पर मिली रकम से दोगुनी इनामी राशि मिली है।
सबालेंका को मिली RCB से ज्यादा इनामी राशि (Img: Internet)
New York: आरसीबी ने भले ही सालों की मेहनत के बाद आखिरकार आईपीएल 2025 का खिताब जीता हो, लेकिन इनाम के मामले में टीम आर्यना सबालेंका के आगे फीकी पड़ गई। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपये मिले, वहीं बेलारूस की टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 जीतकर करीब 44 करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम कर ली।
न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सबालेंका ने अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा को सीधे सेटों में हराया। इस खिताबी मुकाबले में उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
27 वर्षीय सबालेंका पर इस फाइनल में दबाव था क्योंकि इसी साल विंबलडन सेमीफाइनल में उन्हें अमांडा अनीसिमोवा से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन न्यूयॉर्क की कोर्ट पर उन्होंने पूरा नियंत्रण बनाए रखा। पहले सेट में उन्होंने आसानी से 6-3 से जीत हासिल की। दूसरा सेट बेहद कड़ा रहा और टाईब्रेक तक पहुंचा, लेकिन वहां भी सबालेन्का ने मजबूत खेल दिखाते हुए 7-6 से सेट और मैच अपने नाम किया।
ARYNA SABALENKA CLINCHES HER FOURTH GRAND SLAM TITLE! 🏆🏆🏆🏆 pic.twitter.com/r2Yo8kcfAX
— US Open Tennis (@usopen) September 6, 2025
इस साल यूएस ओपन की कुल इनामी राशि 90 मिलियन डॉलर रही, जो किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी राशि है। यह पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है। सबालेंका को खिताब जीतने पर 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 44 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली।
तुलना करें तो 2025 में आईपीएल जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को केवल 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी। वहीं एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को महज 3 करोड़ रुपये का इनाम मिला था। सबालेंका को मिली राशि इन दोनों से कहीं अधिक है।
फाइनल में हारने वाली अमांडा अनीसिमोवा को भी बड़ी इनामी राशि मिली। उन्हें उपविजेता बनने पर 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये दिए गए, जो कि आईपीएल चैंपियन RCB को मिली रकम से भी ज्यादा है।
यूएस ओपन 2025 का पुरुष सिंगल्स फाइनल आज रात खेला जाएगा। इसमें जानिक सिनर और कार्लोस अलकराज आमने-सामने होंगे। दोनों खिलाड़ी विंबलडन 2025 के फाइनल में भी भिड़े थे, जिसे सिनर ने जीता था। यह मुकाबला रात 11:30 बजे (IST) से JioHostar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।