हिंदी
अफ्रीका से हाल ही में दो टेस्ट मैचों की क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम नजरें वनडे सीरीज में वापसी पर होंगी। रविवार को क्विंटन डिकॉक की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका का सामना रांची में टीम इंडिया से होगा। केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों मेहमानों से टेस्ट की हार का बदला लेना चाहेंगे। मैच भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
प्रतीकात्मक छवि
New Delhi: दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में दो टेस्ट मैचों की क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम नजरें वनडे सीरीज में वापसी पर होंगी। रविवार को क्विंटन डिकॉक की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका का सामना रांची में टीम इंडिया से होगा। केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों मेहमानों से टेस्ट की हार का बदला लेना चाहेंगे। मैच भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की रविवार से शुरुआत होगी। पहला मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 दिसंबर को रायपुर में भिड़ेंगी जबकि 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगा।
IND vs SA: अफ्रीकी बल्लेबाज ने चौथे दिन देर से पारी घोषित करने की बताई ये वजह
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। दोनों के बीच अब तक कुल 94 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं जबकि भारत को 40 में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। इस सीरीज में भारत नियमित कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में खेलने उतरेगा। दरअसल, कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें गुवाहाटी टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा था। फिलहाल वह गर्दन की चोट से रिकवर कर रहे हैं।
IND vs SA: गिल बाहर राहुल को कप्तानी! साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टीम का एलान, देखें किसे मिली जगह
कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति टीम संयोजन को और जटिल बनाती है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोटिल हैं। ऐसे में मध्यक्रम चयन अब बड़ी चुनौती है। कुछ सवाल हैं कि क्या वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर की भूमिका मिलेगी या नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिलेगा? इसी तरह, अगर कप्तान केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हैं, तो क्या ऋषभ पंत अंतिम 11 में जगह बना पाएंगे, यह देखना भी दिलचस्प होगा। गेंदबाजी में अब दारोमदार प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव पर होगा।