IND vs SA: टी-20 मैच रद्द होने से भड़के फैंस, अखिलेश यादव ने कहा मुंह ढक लीजिए आप लखनऊ में है…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खराब दृश्यता के कारण रद्द कर दिया गया। घने कोहरे की परत ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया जिससे सर्दियों के महीनों में उत्तरी भारत में मुकाबले कराने के बीसीसीआई के कार्यक्रम पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 December 2025, 11:32 PM IST
google-preferred

Lucknow: चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द होने के बाद फैंस गुस्से में हैं. फैन ने मुकाबला रद्द होने के बाद स्टेडियम के बाहर चिल्लाते हुए कहा कि उसके टिकट के पैसे वापस किए जाएं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खराब दृश्यता के कारण रद्द कर दिया गया। घने कोहरे की परत ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया जिससे सर्दियों के महीनों में उत्तरी भारत में मुकाबले कराने के बीसीसीआई के कार्यक्रम पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

भड़के फैंस का हंगामा

मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम से बाहर निकलते हुए फैंस अपना रोष प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें साढ़े तीन घंटे तक बिठाए रखा। मैदान का मुयाना करने के नाम पर आधे आधे घंटे मैच के टाइम को बढ़ाया जा रहा था ताकि समय को कैसे भी काटा जाए।

IND vs SA: लखनऊ में छाया घना कोहरा, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 हुआ रद्द

अखिलेश यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा टी -20 मैच रद्द होने पर नाराजगी जाहिर की है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर कन्नौज सांसद ने लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुँच गया है। इसीलिए लखनऊ में आयोजित होनेवाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। दरअसल इसकी वजह कोहरा या फ़ॉग नहीं, स्मॉग है।

सपा प्रमुख ने लिखा- हमने जो पार्क लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनवाए थे, भाजपा सरकार वहाँ भी इंवेटबाजी करवाकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है। भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के। मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं। अखिलेश ने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरें भी शेयर की।

इस मैच के रद्द होने के शुरुआती संकेत तब मिले जब शाम 6:30 बजे होने वाला टॉस शुरू में 6:50 बजे तक के लिए टाल दिया गया, लेकिन कोहरा कम न होने पर, शाम 7:30 बजे, 8:00 बजे, 8:30 बजे और 9:00 बजे निरीक्षण किए गए रात 9:25 बजे बल्लेबाज की क्रीज से फ्लडलाइट्स को देखा गया, जिसके बाद स्थानीय समय के अनुसार रात 9:30 बजे मैच रद्द कर दिया

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 17 December 2025, 11:32 PM IST