

भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पाचवें और आखिरी मुकाबले से पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जहां टेस्ट से ज्यादा टी20 रैंकिंग दिलचस्प दिखाई दे रही है। जहां अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है।
अभिषेक शर्मा (Img: X)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक दौर में आ गई है। अब तक सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है, जबकि मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। अब आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस बीच ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने बड़ी छलांग लगाई है। हालांकि, टेस्ट से ज्यादा टी20 की रैंकिंग दिलचस्प नजर आ रही है।
भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहली बार ICC T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को शीर्ष स्थान से हटाया, जो पिछले एक साल से नंबर-1 पर थे।
अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत को यादगार बनाया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने रैंकिंग में यह मुकाम हासिल किया।
🚨 ABHISHEK THE NO.1 BATTER. 🚨
- Abhishek Sharma becomes the new No.1 Ranked T20i batter. 🇮🇳 pic.twitter.com/3fn9fxHvSm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 30, 2025
ICC की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने भी शानदार उछाल दर्ज किया है। जोश इंग्लिश 6 स्थान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं टिम डेविड ने 12 स्थान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर कब्जा जमाया है।
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में 205 रन बनाकर 64 रैंक ऊपर चढ़ते हुए 24वें स्थान पर जगह बनाई है। गेंदबाजी रैंकिंग में नाथन एलिस 7 स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं और शॉन एबॉट ने 21 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 23वां स्थान हासिल किया है।
टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 904 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं। भारत के ऋषभ पंत एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल तीन स्थान नीचे खिसककर अब आठवें पायदान पर आ गए हैं।
रवींद्र जडेजा को मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक का इनाम मिला और वह बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी 5 स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-10 में जगह बना ली है।