एम्मा राडुकानु ने दर्ज की जीत, क्या मॉन्ट्रियल ओपन में जारी रहेगा शानदार प्रदर्शन?

ब्रिटेन की टेनिस स्टार एम्मा राडुकानू ने मॉन्ट्रियल में चल रहे नेशनल बैंक ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की पीटन स्टर्न्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। यह स्टर्न्स के खिलाफ उनकी लगातार तीसरी जीत है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 July 2025, 10:14 AM IST

New Delhi: ब्रिटेन की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानु ने मॉन्ट्रियल में चल रहे नेशनल बैंक ओपन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी पीटन स्टर्न्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया।

एम्मा हाल ही में सिटी ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं और अब मॉन्ट्रियल में भी उनकी लय बनी हुई है। उन्होंने मैच के दौरान आक्रामक खेल दिखाते हुए दमदार सर्विस और शानदार ग्राउंडस्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया।

पहले सेट में एकतरफा मुकाबला

राडुकानु ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बना लिया। पहले सेट में उन्होंने दो बार स्टर्न्स की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से सेट अपने नाम कर लिया। सेट के अंतिम गेम में भी उन्होंने लंबा संघर्ष करते हुए जीत दर्ज की।

दूसरे सेट में थोड़ी चुनौती

दूसरे सेट में शुरुआत में राडुकानु थोड़ी असहज दिखीं और डबल फॉल्ट की वजह से एक ब्रेक गंवा दिया। लेकिन उन्होंने जल्दी वापसी की और स्कोर 4-4 पर ला खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेम जीतकर दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम कर लिया।

स्टर्न्स के खिलाफ लगातार तीसरी जीत

एम्मा की यह स्टर्न्स के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भी दोनों के बीच हुए मुकाबलों में राडुकानु विजयी रही थीं। इस बार भी उन्होंने मानसिक मजबूती और अनुभव से मैच को अपने पक्ष में किया।

मैच के बाद एम्मा ने क्या कहा?

मैच के बाद राडुकानु ने कहा, “पीटन एक कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं, हम पहले भी दो बार भिड़ चुके हैं और दोनों मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे। आज भी दूसरे सेट में कुछ पलों के लिए मेरा ध्यान भटका, लेकिन मैं खुश हूं कि जीत हासिल कर पाई।”

उन्होंने आगे कहा, “कनाडा मेरे लिए खास है क्योंकि मैं यहीं पैदा हुई थी। जब कोर्ट पर यूनियन जैक दिखता है, तो बहुत गर्व महसूस होता है। दर्शकों का समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मैं उनके समर्थन के लिए आभारी हूँ।”

अगले दौर में बड़ी टक्कर संभव

अब राडुकानु का सामना या तो विंबलडन फाइनलिस्ट अमांडा अनिसिमोवा या न्यूजीलैंड की लुलु सन से होगा। दोनों ही खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन एम्मा के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इस जीत से एम्मा का आत्मविश्वास और बढ़ा है और वह इस टूर्नामेंट में और आगे जाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं।)

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 10:14 AM IST