BAN vs SL: एशिया कप में आज होगी बांग्लादेश और श्रीलंका की भिड़ंत, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

एशिया कप 2025 के पांचवें मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें 13 सितंबर को अबू धाबी में आमने-सामने होंगी। हांगकांग पर मिली सात विकेट की जीत के बाद बांग्लादेश की नजर सुपर 4 में जगह पक्की करने पर है, वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट में विजयी आगाज करना चाहेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 September 2025, 1:51 PM IST
google-preferred

Abu Dhabi: एशिया कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच रहा है और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शनिवार, 13 सितंबर को टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दो मजबूत टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी के बारे में...

आत्मविश्वास से भरा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने अपने पहले ग्रुप मैच में हांगकांग को सात विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। कप्तान लिटन दास की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन संतुलित और आत्मविश्वास भरा रहा। यह जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही और अब बांग्लादेश की कोशिश होगी कि वह अपनी इस जीत की लय को श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी बरकरार रखे।

इस मैच में जीत दर्ज करने पर बांग्लादेश की टीम सीधे सुपर 4 चरण में प्रवेश कर लेगी, जो उनके एशिया कप अभियान के लिए अहम साबित हो सकता है।

श्रीलंका का पहला मुकाबला

वहीं दूसरी ओर, चरित असलांका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। श्रीलंका ने पिछले संस्करण में फाइनल तक का सफर तय किया था, इसलिए टीम इस बार भी मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।

श्रीलंका को ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के बाद हांगकांग और अफगानिस्तान से भी भिड़ना है। ऐसे में टूर्नामेंट में पॉजिटिव मोमेंटम हासिल करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी होगी।

आमने-सामने का रिकॉर्ड

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 20 टी20 मैच खेले गए हैं। जिनमें श्रीलंका का दबदबा साफ दिखाई देता है। उन्होंने 20 में से 12 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं।

सुपर 4 में पहुंचने की जंग

यह मुकाबला सिर्फ एक जीत का नहीं, बल्कि एशिया कप के सुपर 4 चरण में प्रवेश की कुंजी है। दोनों टीमें जीत के लिए पूरा दमखम लगाएंगी, और फैंस को एक और रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

कब, कहां और कैसे देखें मैच?

  • मैच की तारीख: शनिवार, 13 सितंबर 2025
  • स्थान: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
  • टॉस समय: शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • मैच शुरू होने का समय: रात 8:00 बजे (IST)

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

भारत में फैंस बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के इस अहम मुकाबले का मज़ा कई प्लेटफॉर्म्स पर ले सकते हैं:

  • लाइव स्ट्रीमिंग: SonyLIV ऐप और वेबसाइट और FanCode ऐप।
  • टीवी प्रसारण: भारत में यह मुकाबला Sony Sports Network पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तनजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, मथिशा पथिराना, दुशमंथा फर्नांडो, नुवान तुषारा

Location :