

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले एशिया कप मैच पर सियासी तकरार बढ़ गई है। उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस मैच को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देश की सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ है।
उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल
New Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 2023 एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्षी दलों ने पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर केंद्र सरकार से कड़ा सवाल पूछा है। खासतौर पर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे नागरिकों के सिंदूर उजाड़े गए और आज भी घाव नहीं भरे हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने का फैसला लिया गया। ठाकरे ने इस पर तीखा सवाल उठाया, "प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार कहा था कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', तो फिर खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकते हैं?" उद्धव ठाकरे ने इस पर एक ऐतिहासिक उदाहरण भी दिया। उन्होंने 1980 के मॉस्को ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि जब अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के अफगानिस्तान में घुसपैठ के चलते ओलंपिक का बहिष्कार किया तो फिर पाकिस्तान जैसे आतंकवाद फैलाने वाले देश के साथ क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है?
उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, "क्या यह ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? देश भर में लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ यह मैच नहीं होना चाहिए, तो फिर क्यों यह मैच करवाया जा रहा है?"
भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होगा अंपायर? बढ़ने वाली है टीम इंडिया की टेंशन!
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला जलाया और आरोप लगाया कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की महिलाओं का मजाक उड़ाया था। भारद्वाज ने सरकार से मांग की कि भारतीय क्रिकेट टीम को तुरंत दुबई से वापस बुलाया जाए और जिन क्लबों और रेस्टोरेंट्स ने मैच का प्रसारण करने का निर्णय लिया है, उनका बहिष्कार किया जाए।