300 रन बनाकर भी इंग्लैंड रही पीछे… जानिए अंग्रेजों से पहले किस टीम ने रचा था इतिहास

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में 20 ओवर में 304/2 रन बनाकर तहलका मचा दिया। यह पारी ऐतिहासिक रही, लेकिन यह टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर नहीं है। इंग्लैंड से भी पहले एक टीम ने 300 के पार रन बनाए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 September 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

Manchester: 12 सितंबर 2025 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 304 रन ठोक डाले। हालांकि, यहां ये बताना जरूरी है कि ऐसा कमाल करने वाली इंग्लैंड पहली टीम नहीं है।

किसने किया इससे पहले ये कारनामा?

इंग्लैंड की ये पारी ऐतिहासिक जरूर थी, लेकिन यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर नहीं है। बहुत से लोगों को यह भ्रम हुआ कि इंग्लैंड ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है, लेकिन असल रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 रन बनाए थे। यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी के तहत खेला गया था।

सिकंदर रजा की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी

उस मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की थी। चौथे नंबर पर उतरकर उन्होंने केवल 43 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 309.30 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए अत्यंत प्रभावशाली है। रजा की इस पारी ने टीम को एक मजबूत नींव प्रदान की और स्कोरबोर्ड पर 344 रन टंग गए।

सिकंदर रजा (Img: Internet)

अन्य बल्लेबाजों का भी रहा योगदान

रजा के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी शानदार योगदान दिया। ब्रायन बेनेट ने 50, टी. मारुमानी ने 62 और क्लाइव मदांडे ने नाबाद 53 रन बनाए। पूरी टीम ने गाम्बिया के खिलाफ जमकर रन बरसाए और मात्र चार विकेट खोकर 20 ओवर में 344 रन बना डाले।

गाम्बिया की शर्मनाक हार

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गाम्बिया की टीम पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम सिर्फ 54 रन पर सिमट गई। केवल आंद्रे जार्जू (नाबाद 12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जबकि बाकी बल्लेबाज एकल अंक में ही आउट हो गए।

जिम्बाब्वे ने 290 रनों से दर्ज की जीत

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों के बड़े अंतर से हराया, जो टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। गेंदबाजी में रिचर्ड नगारवा और ब्रैंडन मावुता ने तीन-तीन विकेट लिए, वेस्ली मधेवेरे को दो और रयान बर्ल को एक विकेट मिला।

Location :