हिंदी
एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन विल जैक्स के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा कायम रखा और सीरीज जीत सुनिश्चित की।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात (Img: X)
Adelaide: एडिलेड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का विशाल टारगेट दिया था। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम आसानी से हार मान लेगी, लेकिन इंग्लैंड ने कड़ी चुनौती पेश की। एक समय तो ऐसा भी लगा कि इंग्लैंड यह बड़ा टारगेट हासिल कर सकता है। हालांकि, विल जैक्स के आउट होने के बाद परिस्थितियाँ ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में बदल गईं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट 82 रनों से जीतकर एशेज सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।
टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत आधार दिया। इंग्लैंड ने जवाब में केवल 286 रन ही बना पाए। बेन स्टोक्स ने 83 और जोफ्रा आर्चर ने 51 रन बनाकर इंग्लैंड की पारी को बचाया, लेकिन टीम फिर भी पिछड़ गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के बाद 85 रनों की बढ़त मिली, जिसे उन्होंने दूसरी पारी में 349 रन बनाकर और बढ़ा दिया। इस तरह इंग्लैंड के सामने 435 रनों का मुश्किल टारगेट आया, जिसे हासिल करना आसान नहीं लग रहा था।
Australia retain the Ashes after attaining an unassailable 3-0 series lead in Adelaide 👊#WTC27 | #AUSvENG 📝: https://t.co/tPZVCGZI7D pic.twitter.com/6MjOGOQFH2
— ICC (@ICC) December 21, 2025
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जो रूट और हैरी ब्रूक ने कुछ समय के लिए टीम को स्थिरता दी, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद ज़ैक क्रॉली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। जेमी स्मिथ और विल जैक्स के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी ने इंग्लैंड को टारगेट के करीब पहुंचने की उम्मीद दी। हालांकि, स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह दबदबा बना लिया। विल जैक्स ने ब्रायडन कार्स के साथ कुछ समय के लिए साझेदारी निभाई, लेकिन अंत में जोश टोंग ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।
एडिलेड टेस्ट जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज सीरीज जीती थी। तब से वे इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 10 सालों में अपने दबदबे को कायम रखते हुए इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ शैली वाली टीम को मात दी। एडिलेड टेस्ट की जीत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूती और टेस्ट क्रिकेट में उनकी रणनीतिक क्षमता को भी साबित किया।
यह भी पढ़ें- 7 नए चेहरों को मिला T20 वर्ल्ड कप का टिकट, जानें डेढ़ साल में कितनी बदली टीम इंडिया?
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017-18 से लगातार एशेज अपने पास रखे हुए है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज जीता था। पिछली बार जब इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी, तो उसे 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई एशेज सीरीज़ नहीं जीती है, और यह सिलसिला इस बार भी जारी रहा।