हिंदी
IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान की बोलती बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मुकाबले में दोनों ही टीम के बीच गजब की तशन देखने मिलने वाली है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: @ACCMedia1- X)
Dubai: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में आज (21 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। यह रोमांचक मैच दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में हो रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
भारत ने अपने ग्रुप के सभी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। ग्रुप स्टेज में भारत ने UAE को 234 रनों से हराया, इसके बाद पाकिस्तान को 90 रनों से और मलेशिया को 315 रनों से हराया। सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
India will bowl first in the Grand Finale! 🪙
Runs on the board could do wonders for the Men in Green, with Sameer eyeing a fast start.#DPWorldMensU19AsiaCup2025 #GrandFinale #INDvPAK #ACC pic.twitter.com/ocysQmEneB
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 21, 2025
यह टूर्नामेंट अंडर-19 एशिया कप का 12वां एडिशन है। भारत इस प्रतियोगिता का सबसे सफल टीम रहा है, जिसने अब तक 8 बार खिताब जीता है (1989, 2003, 2012, 2013–14, 2016, 2018, 2019, 2021)। बांग्लादेश ने 2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है (2023 और 2024), जबकि पाकिस्तान (2012) और अफगानिस्तान (2017) ने एक-एक बार खिताब जीता। खास बात यह है कि 2012 का फाइनल टाई होने के कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें- 7 नए चेहरों को मिला T20 वर्ल्ड कप का टिकट, जानें डेढ़ साल में कितनी बदली टीम इंडिया?
फैंस मैच को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए SonyLIV ऐप का उपयोग किया जा सकता है। इससे दर्शक कहीं से भी मैच का रोमांच अनुभव कर सकते हैं।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: BCCI ने शुभमन गिल के साथ कर दिया खेला? इस खुलासे ने किया सबको हैरान
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शायन, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम।