IND vs PAK: क्या पाकिस्तान पलट देगा पासा? भारत के पूर्व क्रिकेटर की चेतावनी ने फैंस को डराया

एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टक्कर होने जा रही है। मैच से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की कमजोर फॉर्म के बावजूद उसे हल्के में लेना गलत होगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 September 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव होता है। एशिया कप 2025 के सुपर 4 में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने भारतीय टीम को आगाह किया है कि पाकिस्तान को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए, भले ही उसकी हालिया फॉर्म उतनी प्रभावशाली न रही हो।

पाकिस्तान हमेशा खतरनाक टीम रही है

दीप दासगुप्ता ने पाकिस्तान की ताकत और कमजोरी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में बतौर टीम बहुत प्रभाव नहीं छोड़ा है, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी यूनिट हमेशा मजबूत रही है। वे कभी भी किसी भी टीम को चौंका सकते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी में जरूर कमजोरी रही है, लेकिन उनके पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बड़े मौकों पर उभर सकते हैं।

भारतीय टीम अब तक रही है अपराजेय

48 वर्षीय दासगुप्ता ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि अब तक टूर्नामेंट में भारत को कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, लेकिन उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सुपर 4 का मुकाबला काफी कड़ा और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम ने अब तक बिना दबाव के खेला है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा अलग स्तर का होता है।”

टीम इंडिया (Img: Internet)

स्पिनर्स पर भरोसा है फायदेमंद

दुबई की धीमी पिचों को देखते हुए भारतीय टीम ने सुपर 4 में तीन स्पिनर्स को मौका दिया है जिसमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। दासगुप्ता ने इस चयन को सही ठहराते हुए कहा, “रिस्ट स्पिनर किसी भी परिस्थिति में विकेट निकाल सकते हैं। जबकि फिंगर स्पिनर पर पिच का ज्यादा असर होता है, रिस्ट स्पिनर मैच का पासा पलट सकते हैं।”

सुपर 4 का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला सिर्फ प्वाइंट्स टेबल के लिहाज़ से ही नहीं, बल्कि मानसिक बढ़त के लिए भी बेहद अहम है। भारत ने अब तक सभी मैच जीतकर अपनी मजबूती साबित की है, लेकिन पाकिस्तान की वापसी की भूख इस मैच को रोमांचक बना सकती है।

Location :