

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का था, जो उन्होंने रोहित शर्मा को भी बता दिया था।
अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय वनडे टीम में बड़ा बदलाव करते हुए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। यह फैसला 4 अक्टूबर को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में लिया गया। इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन भी किया गया। इसी के साथ यह भी साफ हो गया कि अब रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम की अगुवाई नहीं करेंगे।
टीम की घोषणा के बाद जब मीडिया ने चयनकर्ता अजीत अगरकर से पूछा कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने से पहले उनसे कोई बातचीत हुई थी या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया कि चयनकर्ताओं और रोहित शर्मा के बीच निजी बातचीत जरूर हुई थी। अगरकर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि रोहित ने इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बदलाव की जानकारी पहले से थी।
रोहित शर्मा (Img: Internet)
गौरतलब है कि रोहित शर्मा पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने जून 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था और फिर मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि टेस्ट क्रिकेट की कमान भी शुभमन गिल को दे दी गई थी। अब वनडे फॉर्मेट में भी गिल को कप्तान बनाया गया है।
जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसले की कठिनाई के बारे में पूछा गया, तो अजीत अगरकर ने माना कि यह एक बेहद कठिन निर्णय था। उन्होंने कहा, "अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी ना भी जीतते, तब भी यह फैसला लेना मुश्किल होता। लेकिन कभी-कभी आपको भविष्य के बारे में सोचकर निर्णय लेना पड़ता है। टीम के हित में हमें यह बदलाव करना जरूरी लगा।"
अगरकर ने यह भी बताया कि वनडे क्रिकेट में फैसले लेना और भी कठिन होता है क्योंकि यह फॉर्मेट कम खेला जाता है। ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने का फैसला समय से पहले इसलिए लिया गया ताकि उन्हें टीम के साथ ज्यादा समय मिल सके और वह कप्तानी में ढल सकें। चयन समिति का मानना है कि यह भारत के दीर्घकालिक हित में है।