“इतनी जल्दबाजी क्यों?” गिल को कप्तानी सौंपने पर भड़के पूर्व दिग्गज, रोहित शर्मा को लेकर कह दी ये बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली ODI टीम में शामिल हैं, लेकिन रोहित अब कप्तान नहीं रहेंगे। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि रोहित ने भारत को दो ICC ट्रॉफियां दिलाईं, फिर भी उन्हें एक साल की मोहलत नहीं मिली।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 October 2025, 11:55 AM IST
google-preferred

New Delhi: बीसीसीआई ने शनिवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यह है कि रोहित शर्मा अब वनडे कप्तान नहीं रहेंगे। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। गिल को इससे पहले साल की शुरुआत में टेस्ट टीम की भी कप्तानी दी गई थी।

मोहम्मद कैफ का फूटा गुस्सा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस फैसले पर गहरी निराशा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने भारत को 16 साल दिए, और हम उन्हें एक साल भी नहीं दे पाए। कप्तान के तौर पर उन्होंने 16 में से 15 आईसीसी टूर्नामेंट जीते। वह सिर्फ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल हारे।" कैफ ने यह भी याद दिलाया कि रोहित ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहते हुए भारत को जीत दिलाई थी, और भारत ने हाल ही में 2024 टी20 विश्व कप भी जीता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87) 

रोहित ने दिखाया नेतृत्व में बड़प्पन

कैफ ने रोहित शर्मा की नेतृत्व शैली की तारीफ करते हुए कहा, "2024 टी20 विश्व कप के बाद रोहित ने खुद कप्तानी से हटने का फैसला किया। उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए खुद को पीछे किया। भारत में ऐसा कम ही होता है कि कोई खिलाड़ी अपने चरम पर होते हुए खुद से पीछे हट जाए। उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार किया, प्रशिक्षित किया और अपनी जिम्मेदारी निभाई। फिर भी, उन्हें एक साल की मोहलत तक नहीं मिली।"

गिल को कप्तानी देने में जल्दबाजी हुई

कैफ ने यह भी कहा कि शुभमन गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य के लिए एक मजबूत विकल्प हैं, लेकिन उनके मुताबिक यह फैसला समय से पहले लिया गया। उन्होंने कहा, "हमने उन्हें 2027 विश्व कप से पहले ही हटा दिया। वह कप्तान जिसने हमें आठ महीनों में दो आईसीसी ट्रॉफियां दिलाईं, उसे हम एक और साल नहीं दे सके? गिल अच्छे कप्तान हो सकते हैं, लेकिन हर चीज में इतनी जल्दी क्यों?"

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

कप्तान: शुभमन गिल

उप-कप्तान: श्रेयस अय्यर

अन्य खिलाड़ी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 October 2025, 11:55 AM IST