ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता: OpenAI का AI टूल बन चुका है दुनियाभर में सबसे पॉपुलर, पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े

OpenAI का ChatGPT अब एक हिट AI टूल बन चुका है। दुनियाभर में लोग अब इसका हर दिन इस्तेमाल कर रहे हैं। Axios की रिपोर्ट के अनुसार, अब ChatGPT को हर दिन 2.5 अरब से ज्यादा सवाल भेजे जा रहे हैं, जिनमें से 330 मिलियन (33 करोड़) सवाल अकेले अमेरिका से आ रहे हैं। अब यह सवाल उठता है कि ऐसा क्या है जो ChatGPT को इतना पॉपुलर बना रहा है और कैसे यह इतना तेजी से बढ़ा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 July 2025, 3:56 PM IST
google-preferred

New Delhi: ChatGPT की लोकप्रियता में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है। Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI का यह टूल अब डेली करोड़ों सवालों का जवाब दे रहा है। OpenAI के CEO, सैम ऑल्टमैन, ने दिसंबर में New York Times के डीलबुक समिट में बताया था कि तब ChatGPT डेली 1 अरब प्रॉम्प्ट्स को हैंडल कर रहा था, जो खुद में एक रिकॉर्ड था। अब, यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ चुकी है और ChatGPT को हर दिन 2.5 अरब से अधिक सवाल मिल रहे हैं।

सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में TED टॉक के दौरान यह खुलासा किया कि दुनियाभर के करीब 10 प्रतिशत लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 300 मिलियन वीकली यूजर्स था, जो मार्च तक बढ़कर 500 मिलियन (50 करोड़) वीकली यूजर्स तक पहुंच गया। मई में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में ChatGPT के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या चार गुना बढ़ गई है।

फ्री वर्जन की पॉपुलैरिटी

ChatGPT का फ्री वर्जन सबसे ज्यादा पॉपुलर है। भले ही ChatGPT Plus का पेड वर्जन भी उपलब्ध है, लेकिन ज्यादातर लोग अभी भी इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और बहुपरकारी फीचर्स हैं। लोग इसे पढ़ाई, ऑफिस के काम और यहां तक कि मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी सहजता और उपयोगिता ने इसे खास बनाकर उपयोगकर्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

Google Chrome को टक्कर देने की तैयारी

OpenAI सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहना चाहता। OpenAI अब एक AI-पावर्ड वेब ब्राउजर लाने की तैयारी कर रहा है, जो सीधे Google Chrome से टक्कर ले सकता है। यह खबर OpenAI के विस्तार के दृष्टिकोण को और भी स्पष्ट करती है, जो तकनीकी दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।

ChatGPT Agent: एक और बड़ा कदम

इसके अलावा, OpenAI ने ChatGPT Agent नाम का एक नया टूल लॉन्च किया है, जो यूजर के कंप्यूटर पर टास्क खुद-ब-खुद पूरा कर सकता है। यह टूल पूरी तरह से ऑटोनॉमस है, जिसका मतलब है कि यूजर को हर बार इसे कमांड देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह टूल यूजर की जरूरतों को समझकर बिना किसी निर्देश के काम करेगा, जो इसे और भी स्मार्ट और प्रभावी बनाता है।

Location : 

Published :