ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता: OpenAI का AI टूल बन चुका है दुनियाभर में सबसे पॉपुलर, पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े
OpenAI का ChatGPT अब एक हिट AI टूल बन चुका है। दुनियाभर में लोग अब इसका हर दिन इस्तेमाल कर रहे हैं। Axios की रिपोर्ट के अनुसार, अब ChatGPT को हर दिन 2.5 अरब से ज्यादा सवाल भेजे जा रहे हैं, जिनमें से 330 मिलियन (33 करोड़) सवाल अकेले अमेरिका से आ रहे हैं। अब यह सवाल उठता है कि ऐसा क्या है जो ChatGPT को इतना पॉपुलर बना रहा है और कैसे यह इतना तेजी से बढ़ा है।