इंडिगो के अब तक के सबसे बड़े संकट पर बड़ा फैसला, जानें कैसे और कब मिलेगा रिफंड

इंडिगो ने अपने सबसे बड़े परिचालन संकट के बीच यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 5 से 15 दिसंबर 2025 तक फ्री कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग, ऑटो रिफंड, होटल और खाने की सुविधा का ऐलान किया गया है। एयरलाइन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 December 2025, 10:01 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय अपने अब तक के सबसे गंभीर परिचालन संकट से गुजर रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन, घंटों की देरी, एयरपोर्ट पर फंसे यात्री, रोते बच्चे और बेबस परिवारों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हजारों लोगों की यात्राएं अधर में लटक गईं, जबकि कई यात्रियों को अपनी जरूरी बिजनेस मीटिंग, परीक्षा और मेडिकल अपॉइंटमेंट तक मिस करनी पड़ी। इस भारी संकट के बीच अब इंडिगो ने आखिरकार यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

इंडिगो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सार्वजनिक बयान जारी कर देशभर के यात्रियों से माफी मांगी है। एयरलाइन ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं और हालात एक दिन में पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकते। कंपनी ने बताया कि 5 दिसंबर को सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, क्योंकि उस दिन एयरलाइन अपने सिस्टम और शेड्यूल को रीसेट कर रही थी ताकि अगले दिनों में ऑपरेशन को धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा सके।

यात्रियों के लिए इंडिगो की बड़ी राहत घोषणाएं

इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों के लिए कई अहम सुविधाओं का ऐलान किया है:

  • सभी रद्द की गई उड़ानों का रिफंड अपने आप उसी पेमेंट मोड में जाएगा, जिससे टिकट बुक किया गया था।
  • 5 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक की सभी बुकिंग्स पर कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग पूरी तरह फ्री कर दी गई है।
  • बड़े शहरों में फंसे यात्रियों के लिए हजारों होटल रूम और सतह परिवहन (कैब, बस आदि) की व्यवस्था की गई है।
  • एयरपोर्ट पर रुके यात्रियों को खाना और स्नैक्स उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • सीनियर सिटिजन के लिए जहां संभव हो, लाउंज एक्सेस भी दिया जा रहा है।

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से बढ़ी अफरा-तफरी: हवा-यात्रा से टैक्सी तक यात्रियों की जेब पर भारी मार, पढ़ें पूरी खबर

यात्रियों से इंडिगो की अपील

एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस वेबसाइट या मोबाइल नोटिफिकेशन से जरूर चेक करें। अगर फ्लाइट रद्द है तो बिना पुष्टि के एयरपोर्ट न पहुंचें।
कंपनी ने बढ़ती कॉल वॉल्यूम को संभालने के लिए कस्टमर केयर की क्षमता कई गुना बढ़ा दी है। इसके साथ ही इंडिगो के AI असिस्टेंट “6Eskai” के जरिए यात्री रिफंड, फ्लाइट स्टेटस और रीबुकिंग से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

संकट बड़ा है, लेकिन सुधार की कोशिश जारी

इंडिगो ने साफ कहा है कि यह संकट रातों-रात खत्म नहीं होगा। ऑपरेशन को पूरी तरह सामान्य होने में अभी समय लगेगा, लेकिन एयरलाइन अपनी पूरी क्षमता के साथ सिस्टम को स्थिर करने में जुटी हुई है। कंपनी का दावा है कि अगले कुछ दिनों में उड़ानों की नियमितता धीरे-धीरे बेहतर होगी और यात्रियों की परेशानी कम होगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इंडिगो संकट में यात्रियों को राहत, रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेनें; कई ट्रेनों में बढ़ाए कोच

इस पूरे घटनाक्रम ने देश की एविएशन इंडस्ट्री में भी चिंता बढ़ा दी है। DGCA लगातार इंडिगो से अपडेट ले रहा है और सरकार भी किरायों, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर कड़ी नजर बनाए हुए है। फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा से पहले पूरी जानकारी जरूर जांच लें और जल्दबाजी में एयरपोर्ट पहुंचने से बचें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 December 2025, 10:01 AM IST

Related News

No related posts found.