

जनपद में खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर सभी तहसीलों में खाद बिक्री केंद्रों की जांच और निगरानी तेज़ कर दी गई है।
नौतनवा में छापेमारी करते सीडीएम नवीन कुमार
Maharajganj: जनपद में खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर सभी तहसीलों में खाद बिक्री केंद्रों की जांच और निगरानी तेज़ कर दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार को नौतनवा तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवीन कुमार के नेतृत्व में खाद दुकानों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान दो प्रमुख खाद विक्रेताओं – श्याम खाद भंडार और शिव खाद भंडार में भारी अनियमितताएं सामने आईं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रशासनिक जांच में यह पाया गया कि श्याम खाद भंडार के स्टॉक रजिस्टर में 177 मैट्रिक टन यूरिया दर्ज था, जबकि मौके पर एक भी बोरी यूरिया नहीं मिली। वहीं, शिव खाद भंडार बंद मिला, लेकिन उसकी बिक्री सूची के अनुसार वहां भी 40 मैट्रिक टन यूरिया का स्टॉक होना चाहिए था, जिसकी कोई जानकारी या भौतिक प्रमाण मौजूद नहीं था। इस गंभीर लापरवाही और कालाबाजारी की आशंका के चलते प्रशासन ने दोनों दुकानों को सील कर दिया।
शुक्रवार को इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए नौतनवा थाने में दोनों दुकानदारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम व अन्य संबंधित कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि, "किसानों को समय से और सही दर पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस प्रकार की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी विक्रेता मुनाफाखोरी, ओवर रेटिंग या कालाबाजारी में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।