फरेंदा थाने पर व्यापारियों की हुई गोष्ठी, सुनी गई समस्याएं और दिए समाधान के निर्देश

महारजगंज के फरेंदा थाने पर व्यापारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 June 2025, 6:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के फरेंदा कस्बे के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए फरेंदा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। यह बैठक फरेंदा थाना परिसर में आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बेझिझक तरीके से अधिकारियों के समक्ष रखीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोष्ठी की अध्यक्षता फरेंदा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने की उन्होंने कहा कि प्रशासन व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है और सभी उचित मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बाजार में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था,अतिक्रमण या असुविधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही व्यापारियों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई कि वे भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण न करें और नियमों का पालन करें। बैठक में व्यापारियों ने मुख्य रूप से अतिक्रमण,सुगम यातायात व्यवस्था और बाजार में सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी शिकायतें रखीं। कुछ व्यापारियों ने बताया कि बाजार में सड़क के किनारे अवैध ठेले और खोमचे लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी होती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान चौकी प्रभारी गंगा राम यादव,व्यापार मंडल के अध्यक्ष,महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।सभी ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि इस प्रकार की बैठकें समय-समय पर होती रहेंगी तो व्यापारी और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बना रहेगा।

Location : 

Published :