

राजस्थान को नया पुलिस प्रमुख मिल गया है। सीनियर आईपीएस राजीव शर्मा राजस्थान के नये डीजीपी होंगे। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान के नये डीजीपी होंगे राजीव शर्मा
नई दिल्ली: राजस्थान के नये पुलिस महानिदेशक (DGP) को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आखिकार विराम लग गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सीनियर अधिकारी राजीव शर्मा राजस्थान के नये डीजीपी होंगे। सोमवार को अबसे थोड़ी देर पर डीजीपी पद पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई है।
आईपीएस राजीव शर्मा राजस्थान में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के स्थान पर डीजीपी पद संभालेंगे।
राजस्थान के नए डीजीपी होंगे राजीव शर्मा, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, भरतपुर और बीकानेर में आईजी रह चुके हैं। डीजी एसीबी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर और आरपीए डायरेक्टर जैसे अहम पद संभाल चुके हैं।
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 30, 2025
डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी पद पर तैनाती मिली थी लेकिन इस पद पर आज उनका अंतिम दिन था और आज वे रिटायर्ड हो गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में नये डीजीपी के लिये यूपीएससी को 7 आईपीएस अफसरों का पैनल भेजा था।
यूपीएससी को भेजे गये नामों में आईपीएस राजीव शर्मा का नाम सबसे ऊपर था। अन्य अफसरों में आईपीएस संजय अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, राजेश निर्वाण, राजेश आर्य, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल के नाम शामिल थे।
यूपीएससी ने 3 नामों को मंजूरी दी है, जिसमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण, संजय अग्रवाल का नाम शामिल है। लेकिन अब आखिरकार भजनलाल सरकार ने डीजीपी पद पर राजीव शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है।
जानिये कौन है राजीव शर्मा
राजस्थान के नये डीजीपी बनाये गये राजीव शर्मा, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। राजीव शर्मा लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं।
इससे पहले वे भरतपुर और बीकानेर में आईजी रह चुके हैं। राजीव शर्मा डीजी एसीबी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर और आरपीए डायरेक्टर जैसे अहम पद संभाल चुके हैं। वे सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद सहित विभिन्न जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनके पास पुलिसिंग के साथ अपराध नियंत्रण का अच्छा खास अनुभव है।
उन्होंने राजस्थान में मुख्यत: झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर, जयपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दी है। यही नहीं, भरतपुर और बीकानेर आईजी का पद भी संभाला है। वह एसीबी के डीजी भी रह चुके हैं।
राजीव शर्मा ने एमए और उसके बाद एमफिल की डिग्री हासिल की है। उनका गृह जिला मथुरा है।