Rajasthan School Accident: जैसलमेर में बड़ा हादसा, स्कूल गेट गिरने से 1 छात्र की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिससे एक मासूम घटना का शिकार हो गया। राजस्थान में स्कूल में लगाातर होती घटना के बाद से स्कूलों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 July 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

Jaisalmer: जनपद के पूनमनगर गांव में सोमवार को स्कूल परिसर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज़ हवाओं के चलते एक स्कूल के गेट का पिलर गिर गया जिससे हादसे में एक मासूम छात्र की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसे के वक़्त बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था। इस दौरान स्कूल का मेन एंट्री गेट अचानक गिर गया। जिसमें एक शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पैर टूटने की खबर है। घायल शिक्षक को तुरंत राजकीय जवाहर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनमनगर में हुआ। मृतक छात्र की पहचान 7 वर्षीय अरबाज खान के रूप में हुई है।

हादसा सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि स्कूल का गेट 3 साल पहले एक टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। व्यवस्था की अनदेखी मौत का कारण बन गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं करवाई गई। हादसे के बाद गाँव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सचिन पायलट ने जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से हुई छात्र की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और विद्यालय परिसरों में भवन सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर चिंता जताई।

पायलट ने मांग की कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए भवनों की सुरक्षा जांच सुनिश्चित की जाए और जर्जर भवनों की तुरंत मरम्मत और रखरखाव किया जाए।

बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ जिले में 26 जुलाई की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ।  पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत भर-भराकर बच्चों के ऊपर गिर गई। छत के मलबे में दबने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 34 बच्चे घायल है। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है।

इस दौरान हादसे की जानकरी लेने के लिए अधिकारी गांव में पहुंचे तो परिजनों का गुस्सा भड़क गया। गांव के लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोडफोड़, आगजनी और सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया

राजस्थान सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री (यूडीएच) झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान प्रदेश में बारिश के चलते सड़कों की बिगड़ती हालत, आगामी निकाय चुनावों और जर्जर सरकारी भवनों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Location : 
  • Jaisalmer

Published : 
  • 28 July 2025, 4:25 PM IST