

खाटूश्यामजी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां श्याम बाबा के दर्शन करने आई दो महिलाओं के बच्चे को एक बदमाश लेकर फरार हो गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
राजस्थान: खाटूश्यामजी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां श्याम बाबा के दर्शन करने आई दो महिलाओं के बच्चे को एक बदमाश लेकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दो महिलाओं के साथ आए तीन साल के मासूम बच्चे को बदमाशों ने बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया।
दर्शन के लिए आई महिला के तीन साल के बच्चे को लेकर फरार
जानकारी के मुताबिक, भोपाल से खाटूश्यामजी दर्शन करने आई दो महिलाओं के साथ आए तीन साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर एक बदमाश लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति महिलाओं से जयपुर रेलवे स्टेशन पर मिला और उन्हें बातों में उलझाकर उनके गंतव्य के बारे में पूछा। महिलाओं ने बताया कि वे खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रही हैं। इस पर बदमाश ने कहा कि वह भी इसी मंदिर में दर्शन करने जा रहा है, जिसके बाद तीनों खाटूश्यामजी पहुंच गईं।
भीख मांगने वाले गिरोह
जानकारी के मुताबिक, मंदिर पहुंचने के बाद व्यक्ति ने महिलाओं से कहा कि वहां काफी भीड़ है, इसलिए वे पहले मंदिर में चलकर दर्शन कर लें, तब तक वह उनके बच्चे का ख्याल रखेगा। महिलाएं उसकी बातों में आ गईं और मंदिर के अंदर चली गईं। इसके बाद बदमाश बच्चे को लेकर भाग गया। राणौली थाना प्रभारी राजेश कुमार बुढ़ानिया ने बताया कि यह घटना संभवत भीख मांगने वाले गिरोह की हो सकती है। बच्चा तीन साल का है। पुलिस ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है और उसकी तलाश के लिए टीमें भेज दी गई हैं।
कलियुग में श्याम के रूप में पूजा
इस प्रकार की घटना बेहद दर्दनाक है कि लोग मंदिर में अपराध करने से नहीं बचते हैं। जहां लोग अस्था और भक्ति के लिए आते हैं ऐसे में कुछ इस प्रकार के लोग हैं जो हरकतो से बाज नहीं रहे हैं। खाटू श्याम जी मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह मंदिर महाभारत के एक महत्वपूर्ण पात्र वीरिका को समर्पित है, जिसे कलियुग में श्याम के रूप में पूजा करने के लिए भगवान कृष्ण से एक आभूषण मिला था।