हिंदी
भीलवाड़ा में पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति द्वारा चार दिवसीय छठ महापर्व का भव्य आयोजन 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है। नहाय-खाय से शुरू होने वाला पर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न होगा। यहां जानें पूरे कार्यक्रम की जानकारी
भीलवाड़ा में छठ महापर्व 2025
पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा इस वर्ष भी छठ पर्व का आयोजन मानसरोवर झील एवं पांसल चौराहे स्थित वाटर वर्क्स परिसर में भव्य रूप से किया जाएगा। समिति के अनुसार दोनों स्थलों पर लगभग 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। पूजा स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश और श्रद्धालुओं की सुविधा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
Chhath Mahaparva: चैत्र छठ महापर्व की शुरुआत, 2 अप्रैल को मनाया जाएगा खरना
छठ पर्व के दौरान मानसरोवर झील परिसर में एक आकर्षक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। साथ ही वृंदावन और मथुरा से आए कलाकारों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाएंगी।
समिति के मीडिया प्रभारी विक्रम झा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था के सख्त प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन और समिति के सदस्य लगातार स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।

समिति संरक्षक श्री निम्बार्क आश्रम के महंत श्री मोहन शरण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि विगत कई वर्षों से पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति द्वारा आयोजित यह पर्व अब भीलवाड़ा की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य व्रतधारी महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर वर्ष बेहतर व्यवस्थाएँ की जाती हैं।
वही समिति अध्यक्ष अरुण राय ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी श्रद्धालु अनुशासन, स्वच्छता और एकता के साथ इस पावन पर्व में सम्मिलित होकर आस्था की इस परंपरा को आगे बढ़ाएँ।
भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की से गंदी हरकत, कोर्ट ने दोषी को सुनाई ये सजा
इस अवसर पर समिति के संरक्षक विजयानंद झा, अशोक सिंह, सचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा महतो, दिनेश सरनी, रोशन सिंह और सुरेश चंद्रवंशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।