हिंदी
नैनीताल में दीपावली के बाद बढ़े वायु प्रदूषण में सुधार देखा गया है। पीएम 2.5 का स्तर अब 34-39 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक घट गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में वायु गुणवत्ता पूरी तरह सामान्य हो सकती है।
दीपावली के बाद सुधरने लगी नैनीताल की हवा
Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल की हवा दीपावली के बाद सामान्य से चार गुना अधिक प्रदूषित हो गई थी। हालांकि शुक्रवार को पीएम 2.5 का स्तर 34 से 39 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर के करीब है। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ वायुमंडलीय वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि हवा की गति बढ़ने से प्रदूषित कण कम हो रहे हैं।
डॉ. नरेंद्र सिंह के अनुसार, हवा की गति में बढ़ोतरी से प्रदूषण फैल गया और इसका असर कम हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है। अगर मौसम वैसा ही बना रहा, तो अगले 2-3 दिनों में नैनीताल की वायु गुणवत्ता पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
नैनीताल का पुराना जमीन घोटाला फिर सतह पर, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत छह आरोपियों पर केस
शुक्रवार को नैनीताल का मौसम साफ और सुहावना रहा। पूरा दिन धूप खिली रही, जिससे प्रदूषित वातावरण में राहत महसूस हुई। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नागरिकों ने हवा में सुधार को देखकर राहत की सांस ली। स्थानीय दुकानदार और पर्यटक भी साफ हवा में आने वाले बदलाव को महसूस कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यावरणीय जागरूकता और साफ हवा बनाए रखने के उपाय शहर में लगातार लागू करने होंगे।
सोशल मीडिया की अफवाहों ने उजाड़ दी नैनीताल की रौनक, झूठ से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार
ठंड बढ़ने के कारण, वायु प्रदूषण फिर से बढ़ सकता है। विशेषज्ञ लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि धुआँ-धुआँ वाले क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग और वाहन उत्सर्जन पर नियंत्रण जारी रखा जाए। इससे नैनीताल में प्रदूषण नियंत्रित रहेगा और पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटक सुरक्षित रहेंगे।