Bank Holiday On Chhath Puja 2025: कब और कहां रहेंगे बैंक बंद? पूरी लिस्ट देखें वरना अटक जाएंगे जरूरी काम

छठ पूजा 2025 के दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक 27 और 28 अक्टूबर को बंद रहेंगे। 25 अक्टूबर (शनिवार) और 26 अक्टूबर (रविवार) को वीकेंड होने से लगातार चार दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

Updated : 25 October 2025, 6:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: छठ महापर्व का समय नजदीक आते ही पूरे देश में श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर आप इन दिनों बैंकिंग से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि पहले से बैंक हॉलिडे लिस्ट देख लें। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें साफ बताया गया है कि छठ पूजा के अवसर पर किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

इस साल छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच मनाई जाएगी।

  • 27 अक्टूबर (सोमवार) को "छठ पर्व (संध्या अर्घ्य)" के अवसर पर छुट्टी रहेगी।
  • 28 अक्टूबर (मंगलवार) को "छठ पूजा (प्रातः अर्घ्य)" के लिए भी बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है।
  • बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दोनों दिनों बैंक बंद रहेंगे।
  • वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

Bank Holiday November 2025: नवंबर में बैंक का काम है? अभी बना लीजिए प्लान, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

छठ पूजा पर 4 दिन का बैंक हॉलिडे ब्रेक

इस बार त्योहारों और वीकेंड के मेल से लगातार चार दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं।

  • 25 अक्टूबर (शनिवार)- चौथा शनिवार (राष्ट्रीय अवकाश)
  • 26 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 27 अक्टूबर (सोमवार)-छठ पूजा (संध्या अर्घ्य)
  • 28 अक्टूबर (मंगलवार)- छठ पूजा (प्रातः अर्घ्य)

इस तरह बिहार और झारखंड के लोगों को लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने का सामना करना पड़ सकता है।

किन राज्यों में कहां रहेगा असर?

  • बिहार और झारखंड: 27 व 28 अक्टूबर को सभी बैंकों में छुट्टी।
  • पश्चिम बंगाल: केवल 27 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
  • उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु: बैंकों का कामकाज सामान्य रहेगा।

RBI की गाइडलाइन के अनुसार, हर राज्य में बैंक छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के अनुसार तय की जाती हैं।

Bank branch shuttered notice with Chhath Puja 2025 bank holiday announcement for Bihar and Jharkhand

छठ पूजा पर बैंकिंग काम न करें प्लान

डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू

  • बैंक हॉलिडे के दौरान भी ग्राहक डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, और ATM सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी।
  • आप इस दौरान फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, EMI भुगतान, या बैलेंस चेक जैसी सेवाएं आसानी से कर सकते हैं।
  • RBI ने कहा है कि लोगों को कैश निकासी या चेक क्लीयरेंस जैसे कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए ताकि लंबी छुट्टियों से असुविधा न हो।

जरूरी काम पहले निपटाएं

अगर आपका कोई जरूरी काम- चेक जमा करना, कैश ट्रांजैक्शन, ड्राफ्ट तैयार कराना, लोन पेमेंट, या किसी दस्तावेज की वेरिफिकेशन से जुड़ा है, तो उसे 24 अक्टूबर तक पूरा कर लें। छठ पूजा के दौरान बैंकों में भीड़ और छुट्टी के चलते आपकी फाइल या भुगतान प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

August Bank Holiday 2025: झटपट निपटा लें सारे काम, अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी सूची जारी

अक्टूबर 2025 में कुल 21 दिन बैंक हॉलिडे

त्योहारों और वीकेंड की वजह से अक्टूबर 2025 में देशभर में कुल 21 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे। हर रविवार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक से जुड़े किसी भी वित्तीय काम से पहले अपने शहर की RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) जरूर चेक करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 October 2025, 6:49 PM IST

Related News

No related posts found.