हिंदी
छठ पूजा 2025 के दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक 27 और 28 अक्टूबर को बंद रहेंगे। 25 अक्टूबर (शनिवार) और 26 अक्टूबर (रविवार) को वीकेंड होने से लगातार चार दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
छठ पूजा 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
New Delhi: छठ महापर्व का समय नजदीक आते ही पूरे देश में श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर आप इन दिनों बैंकिंग से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि पहले से बैंक हॉलिडे लिस्ट देख लें। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें साफ बताया गया है कि छठ पूजा के अवसर पर किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
इस साल छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच मनाई जाएगी।
इस बार त्योहारों और वीकेंड के मेल से लगातार चार दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं।
इस तरह बिहार और झारखंड के लोगों को लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने का सामना करना पड़ सकता है।
RBI की गाइडलाइन के अनुसार, हर राज्य में बैंक छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के अनुसार तय की जाती हैं।
छठ पूजा पर बैंकिंग काम न करें प्लान
अगर आपका कोई जरूरी काम- चेक जमा करना, कैश ट्रांजैक्शन, ड्राफ्ट तैयार कराना, लोन पेमेंट, या किसी दस्तावेज की वेरिफिकेशन से जुड़ा है, तो उसे 24 अक्टूबर तक पूरा कर लें। छठ पूजा के दौरान बैंकों में भीड़ और छुट्टी के चलते आपकी फाइल या भुगतान प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
त्योहारों और वीकेंड की वजह से अक्टूबर 2025 में देशभर में कुल 21 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे। हर रविवार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक से जुड़े किसी भी वित्तीय काम से पहले अपने शहर की RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) जरूर चेक करें।
No related posts found.