

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 22 नवंबर से पहले सम्पन्न होंगे। चुनावी तैयारियों और कार्यवाही पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बिहार चुनाव को लेकर आयोग के बड़ा ऐलान
Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इन दिनों चुनाव आयोग की टीम राज्य के दौरे पर है। बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और चुनाव से जुड़ी कई अहम बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में वोटिंग की तिथियों का भी संकेत दिया।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 22 नवंबर से पहले वोटिंग हो सकती है। उनके इस बयान से साफ हो गया है कि आयोग ने राज्य में वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है और किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन से लेकर वोटिंग और मतगणना की तिथियों का ऐलान हो सकता है।
पटना में बिहार चुनाव को लेकर CEC ज्ञानेश कुमार की प्रेस वार्ता की बड़ी बातें
➡️ईवीएम के आखिर दो राउंड से पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती
➡️वोटर स्लिप पर मतदाता की पूरी जानकारी स्पष्ट होगी
➡️हर मतदान केंद्र पर केवल 1200 वोटर होंगे
➡️पार्टियों के पास अभी भी आपत्ति दाखिल करने का… pic.twitter.com/RZ5jCiyraJ— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 5, 2025
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों और स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग कर ली गई है। राज्य में सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। 15 दिन के भीतर वोटर आईडी कार्ड देने की व्यवस्था की गई है। आईडी कार्ड में सीरियल नंबर भी बड़ा होगा। वोटिंग के दौरान सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया जायेगा।
पटना में बिहार चुनाव को लेकर CEC ज्ञानेश कुमार की प्रेस वार्ता की बड़ी बातें
➡️सभी एजेंसियों के साथ आयोग ने बैठकें की
➡️बूथ पर भीड़ को काबू करने के लिए पूरी व्यवस्था
➡️पोलिंग स्टेशनों पर 100 प्रतिशत वेब कॉस्टिंग
➡️चुनाव के कुछ ही दिन बाद जारी होगा डेटा
➡️ईवीएम पर उम्मीदवारों के… pic.twitter.com/XNUHa98P3I— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 5, 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने वोटिंग मशीनों, पोलिंग बूथों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की पर्याप्त जांच और तैयारी की है, ताकि चुनाव में कोई बाधा न आए।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कल सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात की थी। आज सुबह 9:30 से 11 बजे तक इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ मीटिंग की गई। इसके बाद 11:30 से 12 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), SPNO और CAPF के नोडल अधिकारियों से मुलाकात हुई। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बिहार के मुख्य सचिव, DGP और प्रशासन-पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें चुनाव की तैयारियों और रणनीति के बारे में अपडेट दिया गया। अंत में, टीम 4:10 बजे एअर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएगी।