Bihar Polls: बिहार चुनाव को लेकर आयोग के बड़ा ऐलान, जानिये कब होंगी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 22 नवंबर से पहले सम्पन्न होंगे। चुनावी तैयारियों और कार्यवाही पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 October 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इन दिनों चुनाव आयोग की टीम राज्य के दौरे पर है। बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और चुनाव से जुड़ी कई अहम बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में वोटिंग की तिथियों का भी संकेत दिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 22 नवंबर से पहले वोटिंग हो सकती है। उनके इस बयान से साफ हो गया है कि आयोग ने राज्य में वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है और किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन से लेकर वोटिंग और मतगणना की तिथियों का ऐलान हो सकता है।

15 दिन के भीतर मिलेगी वोटर आईडी कार्ड

उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों और स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग कर ली गई है। राज्य में सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। 15 दिन के भीतर वोटर आईडी कार्ड देने की व्यवस्था की गई है। आईडी कार्ड में सीरियल नंबर भी बड़ा होगा। वोटिंग के दौरान सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया जायेगा।

चुनाव आयोग की तैयारियां

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने वोटिंग मशीनों, पोलिंग बूथों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की पर्याप्त जांच और तैयारी की है, ताकि चुनाव में कोई बाधा न आए।

यह रहा चुनाव आयोग का 2 दिन का कार्यक्रम

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कल सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात की थी। आज सुबह 9:30 से 11 बजे तक इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ मीटिंग की गई। इसके बाद 11:30 से 12 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), SPNO और CAPF के नोडल अधिकारियों से मुलाकात हुई। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बिहार के मुख्य सचिव, DGP और प्रशासन-पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें चुनाव की तैयारियों और रणनीति के बारे में अपडेट दिया गया। अंत में, टीम 4:10 बजे एअर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएगी।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 5 October 2025, 2:24 PM IST