Rahul Gandhi: वोट चोरी पर राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’? आज करेंगे बड़ा खुलासा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वोट चोरी के मुद्दे पर बड़ा खुलासा करने वाले हैं। इसे उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद अहम होगी और इसमें चुनाव प्रक्रिया से जुड़े गंभीर आरोपों और तथ्यों को सार्वजनिक किया जा सकता है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 September 2025, 8:05 AM IST
google-preferred

New Delhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे इंदिरा भवन सभागार में आयोजित होगी। पार्टी की ओर से पवन खेड़ा ने इस कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

पटना में दिया था 'हाइड्रोजन बम' वाला बयान

राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर कहा था कि अब वे “वोट चोरी” के मुद्दे पर हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे। इससे पहले वे इसे “एटम बम” गिराने जैसा बड़ा मुद्दा बता चुके थे। राहुल का कहना था कि हाइड्रोजन बम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे। इसी बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर तेज हो गया है।

किन मुद्दों पर हो सकता है हमला?

कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी को लेकर कुछ ठोस दस्तावेज या सबूत सामने ला सकते हैं। इससे पहले भी वे कई बार चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगा चुके हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि वोट चोरी केवल चुनावी प्रक्रिया से जुड़ा अपराध नहीं है, बल्कि यह आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी भी है।

Rahul Gandhi: दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 5 बड़ी बातें जिन पर रहेगी नज़र

बिहार से दिल्ली तक 'वोट चोर' की गूंज

बिहार की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि छोटे-छोटे बच्चे तक नारे लगाकर पूछते हैं—“वोट चोर, गद्दी छोड़।” उनका दावा था कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने पर तुली है। उन्होंने अडाणी-अंबानी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार गरीबों की जमीन और राशन कार्ड तक कॉर्पोरेट घरानों को सौंप रही है।

पीएम को लिखा पत्र, मगर नज़रें पीसी पर

प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की मांग की। हालांकि राजनीतिक हलकों की नज़र आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं, जिसे वे खुद “हाइड्रोजन बम” कह चुके हैं।

आज की ताजा खबरें LIVE: राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फेंस यहां जानें 18 सिंतबर की पल-पल की अपडेट

क्या सचमुच फूटेगा 'हाइड्रोजन बम'?

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या राहुल गांधी केवल राजनीतिक बयानबाज़ी करेंगे या फिर ऐसे तथ्य सामने रखेंगे जो बीजेपी और सरकार को सीधा कटघरे में खड़ा कर दें। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के लिए भी एक बड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि “हाइड्रोजन बम” का दावा अब जनता के बीच उत्सुकता और सस्पेंस दोनों पैदा कर चुका है।

Location :