

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को सुबह 10 बजे इंदिरा भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही देश दुनिया की बड़ी अपडेट यहां पढ़ें।
Live Update
उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार की देर रात को फिर बादल फट गया। बुधवार देर रात नंदानगर तहसील के कई गांवों में भारी बारिश के साथ बादल फट गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांवों में हुआ। जहां अचानक आए मलबे और पानी के तेज बहाव ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव में बुधवार देर रात एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां गौ तस्करों ने गर्भवती गाय को काटने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने तीन तस्करों को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब के दौरे के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 'स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट' (SMDA) के तहत दोनों देशों ने यह सहमति जताई है कि अगर किसी एक देश पर हमला किया जाता है तो इसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा और वे संयुक्त रूप से इसका जवाब देंगे। 'स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट' पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद में हस्ताक्षर किए।
बिग बॉस-19 की तान्या मित्तल ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब मैं रिश्ते में थी, मैं अपने बॉयफ्रेंड के लिए खाना परोसती थी, खाना खाने के बाद उनके हाथ तौलिये से पोंछती थी। मुझे इसमें कोई शर्म नहीं है। मैं अपने पति के साथ भी यही करूंगी। मुझे बेरोजगार व्यक्ति से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं उसके पैरों में झुककर प्यार जताने से भी नहीं कतराऊंगी।"
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जिलों (सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जिसके कारण बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी को लेकर वो बीजेपी को घेरने का काम कर रहे हैं। इसी बीच विपक्षी नेता आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ऐसा कहा जा रहा हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो वोट चोरी के मुद्दे को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ सकते हैं।