राहुल गांधी ने युवक को गिफ्ट की नई बाइक: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हो गई थी गायब, ऐसे मिला इंसाफ

दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान युवक की बाइक गायब हो गई थी, जिस पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने मामले पर संज्ञान लिया और युवक को इंसाफ दिलाया। यात्रा समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने युवक को नई बाइक गिफ्ट की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 September 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

Patna: राजनीतिक यात्राएं अक्सर चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक आम नागरिक की परेशानी और उसकी समाधान यात्रा की मिसाल बन गई। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक की बाइक गायब हो गई थी, जिसे राहुल गांधी ने नई बाइक की चाबी सौंपी।

दरअसल, यह मामला दरभंगा का है, जहां 27 अगस्त को यात्रा के दौरान एक युवक शुभम सौरव की बाइक अचानक गायब हो गई। शुभम ने आरोप लगाया कि यात्रा की सुरक्षा में लगे कुछ सुरक्षाकर्मी उनकी पल्सर 220 बाइक लेकर चले गए और फिर वापस नहीं की।

बाइक लेकर गए थे कमांडो

शुभम सौरव, जो कि दरभंगा में एनएच-27 पर एक होटल चलाते हैं, उन्होंने बताया कि जब यात्रा उनके इलाके से गुजर रही थी, तब कुछ कमांडो चाय की मांग को लेकर होटल पर आए। दुकान बंद थी, लेकिन उनकी नजर वहीं खड़ी शुभम की बाइक पर पड़ी। उन्होंने शुभम के पिता से बाइक देने को कहा और भरोसा दिलाया कि रैली के बाद वापस कर देंगे। दबाव के चलते बाइक दे दी गई, लेकिन वह दोबारा लौटकर नहीं आई।

बाइक के लिए दर-दर भटके

यात्रा के समापन के बाद शुभम ने आसपास और यात्रा के रूट में कई जगह जाकर बाइक को खोजा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भी कार में बैठाकर रैली में शामिल किया था, लेकिन बाद में बाइक लेकर आगे बढ़ गए। 6 अन्य बाइकों को वापस पाया गया या वे सड़क किनारे छोड़ दी गईं, पर शुभम की बाइक कहीं नहीं मिली।

सोशल मीडिया बना आखिरी उम्मीद

थक-हारकर शुभम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी कहानी एक वीडियो के जरिए साझा की। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों की सहानुभूति पाने के साथ-साथ कांग्रेस और राहुल गांधी की टीम तक भी पहुंच गया। शुभम का यह कदम उनके लिए एक उम्मीद की किरण साबित हुआ।

राहुल गांधी ने निभाया वादा

सोशल मीडिया पर शुभम की कहानी देखने के बाद राहुल गांधी की टीम ने उनसे संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें बाइक वापस नहीं मिल सकी, तो एक नई बाइक दी जाएगी। वादे के मुताबिक, 1 सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह में राहुल गांधी ने शुभम को मंच पर बुलाकर नई पल्सर 220 की चाबी सौंपी।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 2 September 2025, 11:10 AM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.