सैफई परिवार पर ‘गुंडा’ बयान को लेकर सियासी घमासान, शिवपाल यादव का केशव मौर्य को करारा जवाब

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके परिवार को ‘गुंडा-माफिया’ बताया, जिस पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कड़ा पलटवार करते हुए भाजपा पर किसान विरोधी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 August 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गुंडे, माफिया और दंगाई, सबके सब सैफई परिवार के भाई... इस बयान से साफ है कि मौर्य सपा पर उसकी पुरानी छवि को लेकर हमलावर हैं और राज्य में कानून-व्यवस्था के पुराने दौर की याद दिलाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।

शिवपाल यादव का पलटवार

केशव मौर्य के इस बयान पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने करारा जवाब दिया। उन्होंने मौर्य को घेरते हुए कहा कि गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भलीभांति जानती है। बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, ज़मीन कब्जाने वाले और बेरोजगारी के संरक्षक आपके आंगन के भाई हैं। शिवपाल यादव ने सैफई परिवार के योगदान को भी गिनाते हुए कहा कि हमने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए हैं, जबकि भाजपा ने नफ़रत, महंगाई और जंगलराज फैलाया है।

केशव मौर्य बनाम अखिलेश यादव

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच लंबे समय से सियासी तकरार चल रही है। ये दोनों नेता समय-समय पर एक-दूसरे पर तीखे बयान देते रहे हैं। हाल ही में मौर्य ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा था कि सत्ता के लंबे वियोग ने इनकी छटपटाहट को बढ़ा दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ये दोनों नेता राजतंत्र के प्रतीक हैं और जनता अब इन पर भरोसा नहीं करती।

समाजवादी पार्टी पर 'बुलेट से बैलेट' तक के आरोप

केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का इतिहास ‘बुलेट से बैलेट’ तक कब्जे का रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासन काल में आम लोगों को डर का सामना करना पड़ता था, और आज भी लोग उस दौर को याद कर सिहर उठते हैं। भाजपा के नेता यह दावा करते हैं कि योगी सरकार ने यूपी को गुंडागर्दी और माफियाराज से मुक्त किया है, जबकि सपा का अतीत इसके विपरीत है।

बढ़ते चुनावी तापमान में तीखे बयान

उत्तर प्रदेश में अगले चुनावों की तैयारियों के बीच इस तरह की बयानबाज़ी ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। भाजपा जहां विकास और कानून-व्यवस्था की बात कर रही है, वहीं सपा सरकार को अहंकारी और जनविरोधी बता रही है। शिवपाल यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया से यह साफ है कि सपा अब सीधे पलटवार की रणनीति पर काम कर रही है और भाजपा के हर आरोप का जवाब देना चाहती है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 August 2025, 12:12 PM IST