बेतिया के सबसे बड़े अस्पताल में अमानवीय हरकत: शव को सीढ़ियों पर घसीटा, मानवता शर्मसार

बिहार के बेतिया में स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जीएमसीएच में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने एक शव को स्ट्रेचर की बजाय सीढ़ियों पर घसीटकर पोस्टमार्टम रूम तक पहुंचाया। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 August 2025, 11:41 AM IST
google-preferred

Bihar News: बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) से सामने आई एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग एक शव को सीढ़ियों पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह शव बेतिया-नौतन रोड स्थित पालम सिटी से बरामद किया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा था। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं।

स्ट्रेचर होते हुए भी अमानवीय व्यवहार

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध होने के बावजूद शव को घसीटा गया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कर्मचारी शव को सीधे जमीन पर खींचते हुए सीढ़ियों से ऊपर ले जा रहे हैं। इस तरह का व्यवहार न केवल अमानवीय है, बल्कि अस्पताल की बुनियादी व्यवस्था की पोल भी खोलता है।

अस्पताल प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

इस घटना के बाद भी अब तक जीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वायरल वीडियो के चलते आम जनता में गुस्सा और आक्रोश है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, शव को बगैर किसी सहारे के पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाया गया। यह न केवल मृतक के प्रति अनादर है, बल्कि समाज के प्रति भी निर्दयता को दर्शाता है।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार जीएमसीएच में लापरवाही और अमानवीय व्यवहार देखने को मिला है। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्चे अपने बीमार पिता को स्ट्रेचर की बजाय खुद खींचकर ले जा रहे थे। ऐसे मामलों के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 12 August 2025, 11:41 AM IST