भीलवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भीलवाड़ा दौरे पर पहुंचे। राजस्थान की कपड़ा नगरी भीलवाड़ा को मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप पर ड्यून्स एविएशन अकादमी का उद्घाटन किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 September 2025, 2:47 PM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सोमवार, 23 सितंबर को भीलवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन ग्राउंड से आयोजित शहरी सेवा शिविर में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और आम जनता से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां के हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप पर ड्यून्स एविएशन अकादमी का भव्य उद्घाटन किया। इस पहल से राज्य को एक नया एविएशन डेस्टिनेशन मिलने जा रहा है, जिससे राजस्थान के युवाओं को पायलट बनने का सपना साकार करने में मदद मिलेगी।

एविएशन सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के साथ ही राजस्थान ने एविएशन सेक्टर में एक नई उड़ान भरी है। वर्षों से इस क्षेत्र में एक उन्नत ट्रेनिंग सेंटर की मांग की जा रही थी, ताकि युवाओं को पायलट प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्यों में नहीं भटकना पड़े। इस केंद्र के शुरू होने से अब राज्य के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही ट्रेनिंग की सुविधा मिल पाएगी।

शहरी जन सेवा शिविर का अवलोकन

एविएशन ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा शहर और हमीरगढ़ कस्बे में आयोजित शहरी जन सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से शिविर में मिल रही सेवाओं की जानकारी ली और आमजन से सीधा संवाद भी किया। सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है, जिससे आम जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।

प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और महापौर राकेश पाठक सहित कई प्रमुख नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक मौके को क्षेत्र के लिए विकास की नई शुरुआत बताया।

हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप का होगा विकास

फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर को सफल बनाने के लिए हमीरगढ़ की हवाई पट्टी को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य इसे एक फुल-फ्लेज एविएशन हब में तब्दील करना है, ताकि न केवल पायलट प्रशिक्षण बल्कि एविएशन से जुड़ी अन्य गतिविधियां भी यहीं संचालित हो सकें।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संस्थान के खुलने से राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यह केंद्र न केवल स्थानीय स्तर पर उड़ान प्रशिक्षण देगा, बल्कि पूरे देश के छात्रों को आकर्षित करेगा।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 23 September 2025, 2:47 PM IST