UP News: रायबरेली में 2 अक्टूबर से पहले मनाया जा रहा स्वच्छता पखवारा, जानें पूरी खबर

रायबरेली में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली स्वर्ण सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त निकायो में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली स्वर्ण सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त निकायो में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है।

रायबरेली द्वारा 16 सितम्बर में स्वच्छता का शपथ

जानकारी के मुताबिक,  इसके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् रायबरेली द्वारा 16 सितम्बर में स्वच्छता का शपथ, 17 सितम्बर में प्रभारी मंत्री रायबरेली राकेश सचान की उपस्थिति में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क सुपर मार्केट रायबरेली से किया गया एवं वार्ड के  सभासदगणों के साथ बृहद स्तर पर स्वच्छता श्रमदान घंटाघर चौराहे से प्रारम्भ कर कैपरगंज होते हुये शहीद लाल चन्द्र स्वर्णकार चौक तक किया गया। इस दौरान शहीदों की प्रतिमा की धुलाई कर माल्यार्पण का कार्य भी किया गया।

गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: तीन थानों के प्रभारी बदले, कानून-व्यवस्था होगी और मजबूत

सई नदी राजघाट पर प्लग रन कार्यक्रम का आयोजन

ईओ नगर पालिका ने बताया कि इसी तरह सई नदी राजघाट पर प्लग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता का शपथ कराते हुये स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) विलोपन का कार्य कराया गया तथा मंदिरों की सफाई, पार्को की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की सफाई व CTU विलोपन का कार्य लगातार कराया गया।

Bihar Polls: चुनाव से पहले बिहार भाजपा में उभरे मतभेद, आर के सिंह के बयानों ने बढ़ाया सियासी पारा

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती

जानकारी के मुताबिक,  उन्होंने बताया कि अगले कार्य दिवसों में 23 से 26 सितम्बर 2025 तक सफाई मित्र स्वच्छता शिविर का आयोजन, रंगोली कार्यक्रम का आयोजन एवं 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक 156 घण्टे का महा सफाई अभियान चलाया जाना है जो 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर वृहद स्तर पर चलाते हुये स्वच्छता अभियान का समापन किया जायेगा।

भारी बारिश से बेहाल बंगाल: दो दिन सभी स्कूल बंद रखने का आदेश, कोलकाता यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 September 2025, 5:07 PM IST