Rajasthan Group 4 Exam 2025: 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार, जानें कैसे डाइनलोड होगी आंसर-की?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी (Answer Key) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 September 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी (4th Grade) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अब लाखों अभ्यर्थी राजस्थान ग्रुप 4 आंसर की 2025 (Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025) के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे और अगर किसी उत्तर पर संदेह हो, तो आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।

परीक्षा का आयोजन

यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 19 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा को 3 दिनों में कुल 6 शिफ्टों में आयोजित किया गया, जिससे परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा सके। राजस्थान ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा के लिए कुल 24,71,066 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 21,17,198 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में 85.86% की भागीदारी दर्ज की गई। लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

भर्ती पदों का विवरण

यह परीक्षा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के 53,749 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई है। इन पदों के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने तैयारी की और अब परिणाम व आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका: SSC और दिल्ली पुलिस की भर्ती शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Answer Key और Objection Window

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जल्द ही वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएगी। साथ ही बोर्ड आपत्ति दर्ज करने के लिए एक Objection Window भी खोलेगा, जिसमें अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न एक निश्चित शुल्क लगेगा। उम्मीदवारों की ओर से दर्ज की गई आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की जाएगी। इसके बाद ही Final Answer Key तैयार की जाएगी, और उसी के आधार पर अंतिम परिणाम (Final Result) घोषित किया जाएगा।

BSF में भर्ती का सुनहरा अवसर, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर राजस्थान ग्रुप 4 परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड)।
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • उत्तर कुंजी एक नई विंडो में खुल जाएगी।
  • ध्यानपूर्वक उत्तर कुंजी को देखें और PDF डाउनलोड करें।
  • अगर आपत्ति हो, तो Objection Window पर जाकर संबंधित प्रश्न चुनें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

क्या है आगे की प्रक्रिया?

उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवारों की आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और उनकी समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और फिर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 23 September 2025, 1:33 PM IST