

सीतापुर जेल से रिहा होकर बाहर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के जहर दिए जाने की खबरों पर अब खुद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। आजम खान ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत की खबर के बाद वे खाने-पीने को लेकर अधिक सतर्क हो गए थे।
सपा नेता आजम खान
Rampur: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्म है, लेकिन इस बार वजह है समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का बयान। बीते दिनों एक पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने एक ट्वीट में दावा किया था कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में जहर दिया जा रहा था। यह दावा राजनीतिक गलियारों में तेजी से फैल गया, लेकिन अब खुद आजम खान ने इस पर सफाई देकर तस्वीर साफ कर दी है।
बता दें कि 23 महीनों की लंबी जेल यात्रा के बाद 23 सितंबर को जमानत पर रिहा होकर अपने घर रामपुर पहुंचे आजम खान ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे जेल में स्लो पॉइजन दिया जा रहा था। शायद किसी को मेरी बात का गलत मतलब समझ में आ गया। आजम खान ने आगे कहा कि जब मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आई तो उन्होंने सतर्कता बरती और खाने-पीने को लेकर अधिक सावधान हो गए।
आजम खान ने अपनी जेल की दिनचर्या का जिक्र करते हुए बताया कि वे खुद खाना नहीं बना सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद के लिए नींबू का अचार बनाना शुरू किया ताकि वे बाहरी खाने से बच सकें। उन्होंने कहा, मैं दोपहर में बहुत पतली सी रोटी खाता था और रात को उसका आधा या चौथाई टुकड़ा। इसके साथ नींबू का अचार खा लिया करता था। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में उनकी प्राथमिकता केवल अपनी तबीयत को ठीक रखना थी।
पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने ट्वीट कर दावा किया था कि आजम खान ने उनसे कहा कि उन्हें और उनके बेटे को स्लो पॉइजन दिया जा रहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम खान ने कहा, यह शायद बातों को समझने और समझाने का फेर था। मैंने ऐसा नहीं कहा कि मुझे स्लो पॉइजन दिया गया। उनके इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि जेल में उन्हें किसी प्रकार का जहर नहीं दिया गया था और यह अफवाह मात्र थी।
Politics News: रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन , जानें पूरी खबर
इस पूरे मामले ने कुछ समय के लिए यूपी की राजनीति को गर्म कर दिया था। विपक्षी दलों ने इसे लेकर सवाल भी उठाए, लेकिन अब जब खुद आजम खान ने सफाई दे दी है, तो मामला शांत होता नजर आ रहा है।